फास्ट फूड की दुकान का महंत ने फीता काटकर किया शुभारंभ


कामां कस्बा के प्रयास लाइब्रेरी के ऊपर कुट्टी मोहल्ला में फास्ट फूड की दुकान का चंद्रेश्वर महादेव के महंत श्री कृष्णा शरण दास महाराज ने फीता काटकर किया शुभारंभ वही महन्त ने कहा कि कार्य कोई छोटा बड़ा नहीं होता हर व्यक्ति को मेहनत वह ईमानदारी से कार्य को निरंतर करना चाहिए मेहनत ही आपकी कर्म प्रधान बनेगी इधर R K फास्ट फूड प्रोपराइटर जतिन सैन एंव प्रजीत सैन ने बताया कि ग्राहकों को सस्ते दामों में नाश्ता और फास्ट फ्रूट करना ही उनका मुख्य उद्देश्य है आगे उन्होंने बताया कि हमारी दुकान में पर्याप्त स्थान है जिसमें ग्राहकों को बैठने के लिए अच्छी क्वालिटी की कुर्सी टेबल सहित शांत वातावरण के माहौल में ग्राहक परिवार के साथ बैठकर नाश्ता का आनंद ले सकेंगे आगे उन्होंने बताया कि फास्ट फूड दुकान के आगे गाड़ियां खड़ी करने की सुविधा उपलब्ध है और उपभोक्ताओं को अच्छी गुणवत्ता के साथ उचित मूल्य पर सामग्री उपलब्ध होगी


यह भी पढ़ें :  महादेव मंदिर में सहस्त्र घट धार्मिक आयोजन संपन्न
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now