नरेश मीणा की रिहाई को लेकर नगरफोर्ट में हुई महापंचायत


10 दिन का अल्टिमेटम महापंचायत में प्रहलाद गुंजल बोलें – राजधानी में ईट से ईट बजा देंगे

टोंक जिले नगरफोर्ट उपतहसील मुख्यालय पर बंसल पेट्रोल पंप के सामने टोंक रोड पर रविवार को समरावता गांव के लोगों सहित देवली उनियारा निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की जेल से रिहाई को लेकर करीब 15 -20 हजार व्यक्तियों ने महापंचायत में भाग लिया,नगरफोर्ट में हुई महापंचायत में राजस्थान के ही नहीं मध्यप्रदेश के लोगों सहित कहीं नेताओं ने भाग लिया। महापंचायत को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने कहा कि अगर राजस्थान की भजनलाल सरकार समरावता गांव के निर्दोष लोगों सहित देवली उनियारा निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को 10 दिनों में जेल से रिहा नहीं किया तो अगला महापडाव जयपुर में होगा। अगर राजस्थान सरकार महापडाव में भाग लेने वालों को जयपुर जाने के लिए रोकते हैं तो वहीं महापड़ाव डालते हुए राजस्थान में चक्का जाम कर दिया जाएगा। 13 तारीख की समरावता की घटना ने पूरे देश को हिला दिया है।उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान सरकार आदिवासी विरोधी होती जा रही है सरकार आदिवासियों व किसानों के खिलाफ है यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस महापंचायत को नजर अंदाज किया गया तो राजस्थान की धरती पर जलजला आ जाएगा।उन्होंने समरावता गांव के पीड़ितों को मुआवजा देने व समरावता गांव की जांच हाईकोर्ट के रिटायर मजिस्ट्रेट से न्यायिक जांच करवाने की मांग की है। कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि नरेश मीणा सहित समरावता गांव के लोगों को राजस्थान सरकार जेल से रिहा नहीं करती है तो सचिवालय का घेराव किया । सचिवालय का एक भी गेट नहीं खुलने देंगे सचिवालय में कामकाज नहीं करने देंगे। शीघ्र न्याय नहीं मिला तो जयपुर कुच करेंगे। हर कीमत पर न्याय दिलवाकर ही दम लेंगे।समरावता गांव की हर महिला मां लक्ष्मी बाई है मैं उनके हौसलों की दात देता हूं ऐसा गांव मैंने कभी नहीं देखा। राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा व जवाहर सिंह बेडम ने समरावता गांव के पीड़ितों को मुआवजा देने के लिए मुख्यमंत्री से बात की थी जिसे भी मुख्यमंत्री ने ठुकराते हुए अब तक मुआवजा नहीं ।महापंचायत को संबोधित करते हुए करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि नरेश मीणा मेरे परम मित्र हैं अगर समरावता गांव के जेल में बंद निर्दोष लोगों को सहित नरेश मीणा को 10 दिनों में रिहा नहीं किया गया व जबरन वोट डलवाने वाले अधिकारियों पर सरकार कार्यवाही नहीं करती हैं तो सर्व समाज के लोग जयपुर कुच करेंगे। व सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ेंगे। अगर हमें चक्का जाम भी करना पड़े तो हम करेंगे। न्याय नहीं मिला तो हम सभी किसी भी हद तक जा सकते हैं। इस अवसर पर देवली उनियारा कांग्रेस के पूर्व विधायक रामनारायण मीणा, मध्य प्रदेश शयोपुर विधायक बाबूलाल झंडेल, पूर्व विधायक सिकरवार मध्य प्रदेश सतपाल, आदिवासी मीणा समाज प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व आईएएस के.सी. घुमरिया, पूर्व आईएएस टीकाराम मीणा, सरपंच संघ प्रदेश अध्यक्ष नेमीचंद मीणा, कांग्रेस नेता बूंदी संतोष शर्मा, बाप पार्टी विधायक कृष्णा पटेल बागीदौरा बांसवाडा, देवली उनियारा निर्णय प्रत्याशी नरेश मीणा की पत्नी सौम्या मीणा, टोंक जिला सरपंच संघ अध्यक्ष मुकेश मीणा, आर.डी. गुर्जर, रामदेव मीणा,सहित सर्व समाज के लोगों ने महापंचायत को संबोधित किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now