भाकियू प्रयाग के नेतृत्व में ग्राम पंचायत धरा में किसानों, मजदूरों की हुई महापंचायत


ग्रामीणों का आरोप बिना ग्रामीणों के सहमति के खनन विभाग कर रहा है खनन पट्टा

आगामी 31 मार्च को पद यात्रा कर ज्ञापन देने जायेंगे मजदूर किसान

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर बारा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत धरा में भारतीय किसान यूनियन प्रयाग के नेतृत्व में किसानों मजदूरों की महापंचायत का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि इन दिनों बारा क्षेत्र में आने वाले गांवों की ग्राम सभा की भूमि पर अवैध रूप से खनन पट्टा किया जा रहा है। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने किसान मजदूर महापंचायत कर ग्राम सभा में एक प्रस्ताव भी पारित किया है। जिसमें मुख्य रूप से खनन में पारदर्शिता ग्रामीणों को रोजगार और स्वास्थ जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। भाकियू प्रयाग प्रदेश अध्यक्ष के के मिश्रा द्वारा किसानों मजदूरों को ग्राम सभा की शक्तियों के बारे में अवगत कराया गया। पंचायत के अंत में किसानों और मजदूरों ने 31 मार्च को अपनी प्रमुख मांगों को लेकर पद यात्रा करके तहसील बारा जाकर उपजिलाधिकारी बारा के द्वारा मुख्यमंत्री योगी जी को ज्ञापन देने का भी फैसला किया। मजदूरों का कहना है कि इन दिनों बाहरी लोगों द्वारा नियम कानून को ताक पर रख कर बस्तियों से सटा कर खनन पट्टा स्वीकृत करा रहे है। और विरोध करने पर मुकदमे की धमकी भी दे रहे है। ऐसे में हम जाए तो जाए कहां । महापंचायत में मुख्य रूप से के के मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन प्रयाग,ऋषि पांडेय जिला उपाध्यक्ष,सुनील पटेल ब्लाक अध्यक्ष शंकरगढ़,दिनेश पटेल,लाखा पटेल,मुखिया,राकेश भारतीय,सुनील पांडेय,रिंकू पांडेय,रूपेंद्र यादव जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा,अनिल बिंद जिला संघठन मंत्री,शिव कुमार,राजू तिवारी,शुद्दू,रवि भारतीय,मुकेश भारतीय,प्रदीप मिश्रा गोरेलाल भारतीय सहित सैकड़ों किसान व मजदूर मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now