गंगापुर सिटी | अग्रसेन जयंती महोत्सव मेला कुलदेवी महालक्ष्मी, महाराजा अग्रसेन की महाआरती व डांडिया रास आयोजन किया। गंगापुर सिटी अग्रवाल समाज समिति द्वारा अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत पुरानी अनाज मंडी प्रांगण में अग्रसेन मेले के दूसरे दिन शुक्रवार शाम 7:00 बजे अग्रवालों की कुलदेवी महालक्ष्मी एवं अग्रसेन महाराज की महा आरती समारोह में अग्रवाल समाज के हजारों महिला पुरुषों युवाओं ने शामिल होकर भागीदारी निभाई समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती ममता गोयल, गोयल मेडिकल एवं अध्यक्षता श्रीमती इंदिरा देवी निदेशक नवीन विद्यालय रही विशिष्ट अतिथि श्रीमती स्मिता गुप्ता डॉक्टर गुंजन गर्ग डॉ प्रियंका अग्रवाल सुनीता आर्य शिप्रा गोयल निर्मला देवी दुलारी गर्ग श्रीमती मीरा अग्रवाल थी महा आरती पश्चात मंच आसीन अतिथियों का मेला संयोजक वासुदेव बंसल समाज समिति अध्यक्ष घनश्याम दास बजाज वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश गुट्टा प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र गर्ग महिला मंडल जिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा गर्ग सहसंयोजक सरोज गर्ग अध्यक्ष श्रीमती पदमा अग्रवाल रजनी सिंगल निशा गोयल रीना खन्ना सहसंयोजक जितेंद्र मंगल प्रेमचंद तलवाड़ा राधा मोहन गोयल युवा अध्यक्ष दीपक पाटोली प्रचार मंत्री वेद प्रकाश मंगल भवन ट्रस्ट अध्यक्ष सुरेश चंद्र रायपुर महामंत्री मंगती लाल महेश सर्वेयर गोपाल गर्ग बालकृष्ण दिनेश सेवा सतीश नरेश संजय आर्य वीरेंद्र आर्य अशोक मंगल राजकुमार गोयंका आदि मेला कमेटी एवं समाज समिति के सभी सदस्य, पदाधिकारीयों द्वारा अतिथियों को माला,शाल ओढ़ा कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि जयंती महोत्सव पर समाज द्वारा अविस्मरणीय अलौकिक वैभवपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया है उसे भुलाया नहीं जा सकता सम्मान कार्यक्रम तत्पश्चात मेला प्रांगण में डांडिया रास का आयोजन में समाज के हजारों महिला पुरुषों में भाग लिया और जमकर डांडिया खनकाये् डांडिया रास कार्यक्रम में सामूहिक एवं ग्रुप के माध्यम से सुरीले भजनों ,गीतों में पर महिलाओं ने डांडिया रास किया दो दिवसीय मेले में निशुल्क कॉफ़ी की व्यवस्था लक्ष्मी नारायण यु टी आई द्वारा एवं पॉप कॉर्न की व्यवस्था नरेश अग्रवाल राज गार्मेंट्स द्वारा की गई मेले में अन्य स्टालों पर चाट, स्पेशल रोटी सब्जी, छोले भटूरे, आइसक्रीम, ब्रेकरी आइटम आदि मेले में आए समाज के लोगों ने लुफ्त उठाया इस मौके पर समाज समिति अध्यक्ष घनश्याम दास बजाज ने कहा कि 29 सितंबर रविवार को नईअनाज मंडी प्रांगण में अग्रवाल समाज के सामूहिक सहभोज आयोजन में समाज के सभी बंधु परिवार सहित शामिल होकर सामाजिक एकता एवं गौरव बढ़ाऐ डांडिया रास कार्यक्रम देर रात 11:00 बजे तक चला मंच संचालन नवीन मित्तल द्वारा किया कार्यक्रम के पश्चात संयोजक मंडल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया