महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह का दो दिवसीय आयोजन 24 से 25 दिसम्बर को

Support us By Sharing

महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह का दो दिवसीय आयोजन 24 से 25 दिसम्बर को
सभी विभाग महाराजा सूरजमल स्मृति आयोजन में सक्रियता से भागीदारी निभाऐं- जिला कलक्टर

भरतपुर, 29 नवम्बर। महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह का दो दिवसीय आयोजन 24 से 25 दिसम्बर तक किया जायेगा जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर युवा पीढ़ी को महाराजा सूरजमल के शौर्य, त्याग एवं जनहितैषी राज के बारे में बताया जायेगा। आयोजन की तैयारी बैठक बुधवार को जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह के गौरवमय आयोजन में सक्रियता से भागीदारी निभाते हुए तैयारियां पूरी करें। उन्होंने कहा कि महाराजा सूरजमल के शौर्य, प्रताप एवं त्याग के बारे में युवा पीढ़ी को जागरूक करने के लिए यह आयोजन महत्वपूर्ण हैं। इसमें पर्यटन विभाग के साथ-साथ सभी विभाग दिये गये दायित्वों को गुणवत्ता के साथ पूरा करें। आम नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति के साथ ही प्रत्येक कार्यक्रम में स्थानीय संस्कृति एवं कला का भी प्रदर्शन किया जाये। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में राजस्थान के प्रसिद्ध कलाकारों को आमंत्रित करने, सेंड आर्ट प्रदर्शनी में हमारी संस्कृति एवं शौर्य का समावेश करने के निर्देश दिये। वैचारिक संगोष्ठि में महाराजा सूरजमल के योगदान, उनके शौर्य, त्याग के बारे में युवाओं को जानकारी प्रदान की जाये।
जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कहा कि महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह में आयोजित किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों में विभागों के साथ-साथ आम नागरिकों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रमों में पुलिस विभाग द्वारा सक्रिय सहयोग दिया जायेगा। सुरक्षा व्यवस्था के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों, शौर्य यात्रा में पुलिस सक्रियता के साथ कार्य करेगी।
पर्यटन विभाग के उपनिदेशक संजय जौहरी ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन में सभी विभागों की सहायता ली गयी है। उन्होंने बताया कि महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह में प्रथम दिवस 24 दिसम्बर को गायत्री शक्ति पीठ पर प्रातः 8 बजे पवित्र यज्ञ, राजकीय संग्रहालय में प्रातः 11 बजे राधा कृष्ण एवं महापुरूष पोशाक प्रतियोगिता, एमएसजे कॉलेज ग्राउण्ड में दोपहर 12 बजे सेंड आर्ट प्रदर्शनी, राजकीय संग्रहालय में दोपहर 12ः30 बजे चित्रकला, मेंहदी एवं रंगोली प्रतियोगिता (कनिष्ठ वर्ग कक्षा आठ तक एवं वरिष्ठ वर्ग कक्षा नौ से बारहवीं तक), यूआईटी ऑडिटोरियम में अपराह्न 3 बजे महाराजा सूरजमल जी पर क्विज प्रतियोगिता व सायं 4 बजे इतिहासकार रामवीर सिंह द्वारा महाराजा सूरजमल जी का योगदान पर वैचारिक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि विश्वप्रिय शास्त्री पार्क में सायं 7 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमें लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
उन्होंने बताया कि 25 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे महाराजा सूरजमल चौराहा से प्रारम्भ होकर मेन बाजार होते हुए महाराजा सूरजमल स्मारक किशोरी महल तक महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह शौर्य यात्रा का आयोजन होगा जिसमें गणमान्य नागरिक भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि किशोरी महल स्थित महाराजा सूरजमल स्मारक पर दोपहर 12 बजे पुष्पाजंलि कार्यक्रम, एमएसजे कॉलेज ग्राउण्ड में दोपहर 12 बजे सेंड आर्ट प्रदर्शनी, सायं 5ः30 बजे गंगा माता जी के मन्दिर पर आरती, फूलबंगला झांकी व दीपमाला तथा सायं 7 बजे विश्वप्रिय शास्त्री पार्क में बेस्ट ऑफ राजस्थान (सांस्कृतिक संध्या) का आयोजन किया जायेगा।
बैठक में अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन रतन कुमार, सचिव यूआईटी कमलराम मीना, आयुक्त नगर निगम बीना महावर सहित संबन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!