महाराजा सूरजमल शिक्षक समिति की बैठक आयोजित


महाराजा सूरजमल शिक्षक समिति की बैठक आयोजित

नदबई, 14 जनवरी। कस्बे के कला भारती गल्र्स पीजी महाविद्यालय में प्रदेशाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह के मुख्य आथित्य में महाराजा सूरजमल शिक्षक समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें पिछली सरकार की दमनकारी नीतियों के चलते करीब 253 शिक्षक एपीओ होने पर नाराजगी जताते हुए शिक्षकों के तबादला नीति सहित शिक्षकों की अलग-अलग समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। महाराजा शिक्षक संघ महामंत्री सुरेश चौधरी के अनुसार बैठक में वेतन विसंगति सहित तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले किए जाने की मांग करते हुए 2023-24 में प्रदेशस्तरीय शैक्षिक सम्मेलन नदबई मुख्यालय पर कराने का प्रस्ताव लिया। बैठक में हीरालाल, अरुण सिंह, गंभीर सिंह, बदन सिंह, महेन्द्र सिंह, डूंगर सिंह, लखन सिंह, गजेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र सिंह छौंकर, विजय सिंह, दयाल सिंह मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  भीलवाडा के झूलेलाल मन्दिर में धूमधाम से मनाया चंद्रोत्सव
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now