शाहपुरा में महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगेगी, भूमि पूजन 5 को
शाहपुरा जिला मुख्यालय होने के बाद नगर पालिका द्वारा स्थानीय केन्द्रिय बस सटेंड के बाहर महाराणा प्रताप की आदम कद प्रतिमा लगवायी जा रही है। इस पर लगभग 35 लाख रू खर्च होने का अनुमान लगाया गया है। प्रतिमा लगाने के लिए भूमि पूजन समारोह 5 जुलाई बुधवार को 11.30 बजे रखा गया है।
पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने बताया कि शाहपुरा में युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित करने व देश के प्रेरणा स़्त्रोत महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने की योजना लंबे समय से विचाराधीन चल रही थी। इसके लिए बस सटेंड के बाहर इसे स्थापित किया जायेगा। प्रथम चरण में प्रतिमा लगाने वाले स्थान पर भूमि पूजन कार्यक्रम 5 जुलाई बुधवार को सुबह 11.30 बजे शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल की मौजूदगी में रखा गया है। विधायक मेघवाल भूमि पूजन के बाद वहां पर सभा को भी संबोधित करेगें। इस मौके पर नगर पालिका के पार्षद व शाहपुरा के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए आज वहां पर तैयारियां की जा रही है। बताया गया है कि इस स्थान पर एक छोटा सा उद्यान भी विकसित होगा तथा इस कार्य पर लगभग 35 लाख रू का खर्च होने का अनुमान है।