जयपुर 27 सितम्बर। महाराष्ट्र के अकुला जिले के महिला बाल विकास विभाग ओर जिला परिषद के सदस्यों द्वारा छ दिवसीय स्टडी ट्युर के तहत आंगनबाड़ी केंद्र गौतम नगर 1, गांधी नगर स्थित महिला सुरक्षा केंद्र, तथा जयपुरिया अस्पताल स्थित अपराजिता सेंटर का निरीक्षण किया व विस्तृत जानकारी ली।
इस दौरान निदेशक महोदय ओपी बुनकर महोदय व धर्मवीर मीणा द्वारा दल को विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। सीडीपीओ कुलदीप मीणा द्वारा दल को विभिन्न स्थानों का दौरा कराया गया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।