Mahakumbh 2025: महाकुंभ नगर।राजदेव द्विवेदी। महाराष्ट्र की पर्यावरण मंत्री पंकजा गोपीनाथ मुंडे ने महाकुंभ 2025 के अवसर पर त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महाकुंभ मेले के प्रबंधन को सराहा। उन्होंने कहा कि 2027 में त्र्यंबकेश्वर (नासिक) में होने वाले कुंभ के लिए यहां की व्यवस्थाओं से सीख लेने आई हैं।
संगम तट पर स्नान के बाद उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ में जिस सुव्यवस्थित ढंग से विशाल जनसमूह के प्रबंधन की व्यवस्था की है, वह प्रशंसनीय है। मैं यहां अध्ययन करने आई हूं ताकि 2027 में त्र्यंबकेश्वर कुंभ की तैयारी में इन अनुभवों का लाभ लिया जा सके। मैं योगी जी और उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त करती हूं।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।