धुमधाम से मनाई महर्षि गौतम जयन्ती


सवाई माधोपुर 11 अप्रैल। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा भारतीय नव संवत्सर 9 अप्रैल को सवाई माधोपुर शहर स्थित नो ग्रह मंदिर में गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज समित के तत्वाधान में महर्षि गौतम जयंती समारोह बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर सर्व प्रथम भगवान नवग्रह एवम महर्षि गौतम कीपुजा अर्चना के साथ मेंहदी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।समिति के अध्यक्ष रामअवतार कांसल्या ने बताया यज्ञ एवम हवन कार्यक्रम पंडित बाबूलाल चरपरा गुरु के द्वारा विधि विधान से किया गया। तत्पश्यात नो ग्रह मंदिर से महर्षि गौतम की शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा हरसहाय का कटला, पुराना खंडार रोड, मेन मार्केट, पुलिस चैकी, 72 सीड़ी स्कूल होती हुई पुरानी निजामत सामुदिक भवन पहुंची। मंत्री देवेन्द्र गौतम ने बताया की सभी समाज बंधुओ द्वारा 51 दीपकों से महर्षि गौतम की आरती की गई। प्रतियोगियों को पारितोषिक वितरण किया गया। कार्यक्रम में सारक्षक गोपाल किला, दिलीप गौतम, राजेश्वर गौतम, हरिओम गौतम, एवम अन्य समाज बंधु उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now