3 सितम्बर को जयपुर में होगा ब्राह्मणों का महासंगम, राजस्थान के 51 हजार बूथों से विप्रबंधु होंगे शामिल
बयाना, 14 जून। सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा आगामी 3 सितम्बर को जयपुर में ब्राह्मणों का महासंगम होगा। जिसमें प्रदेश के हर बूथ से कम से कम 10 ब्राह्मणों को आमंत्रित किया जायेगा। इसके लिये प्रदेश के कुल 51 हजार बूथों पर समाज के बंधुओं से सम्पर्क कर सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी बनाये जा रहे हैं। इसी सिलसिले में बुधवार को सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा बयाना पहुंचे। विप्र समाज के लोगों से चर्चा करते हुए बताया कि 3 सितम्बर को होने वाले महासंगम के प्रति समाज का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। पहली बार प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों से समाज बंधुओं को जयपुर बुलाया जाएगा और समाज हित में जो भी निर्णय इस महासंगम में लिये जाएंगे, उन्हें समाज के हर तबके तक पहुंचाया जायेगा। मिश्रा ने बताया कि इस महासंगम का उद्देश्य ब्राह्मण अस्मिता को मजबूत करना, समाज को एकजुट करने के साथ ही राजनीतिक और सामाजिक रूप से समाज की ताकत को बढ़ाना है। मुख्य एजेंडे के रूप में 14 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग, भगवान परशुराम विश्वविद्यालय की स्थापना, भगवान परशुराम जी की 111 फीट प्रतिमा की स्थापना, प्रत्येक जिले में गुरुकुल की स्थापना, ईडब्ल्यूएस आरक्षण की विसंगतियों को दूर करना, ब्राह्मण आरक्षण आंदोलन के समय लगाये गये मुकदमों को वापिस लेना, ब्राह्मण बालिकाओं के लिये छात्रावास की स्थापना सहित अन्य प्रस्ताव इस महासंगम में लिए जाएंगे। मिश्रा ने बताया कि महासभा ने समाज को एकजुट करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम हाथ में ले रखे है। जिसमें सामूहिक विवाह, सामूहिक उपनयन संस्कार, ज्योतिष कर्मकाण्ड शिविर, छात्रवृत्ति देना आदि शामिल हैं।
सर्व ब्राह्मण महासभा भरतपुर के जिलाध्यक्ष ताराचंद शर्मा ने बताया कि महासभा ने ईडब्ल्यूएस आरक्षण के लिये लम्बी लड़ाई लड़ी थी। ब्राह्मणों की आरक्षण रैलियों में सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने महासभा के मंच पर आकर समर्थन दिया था। महासभा ने लक्ष्य तय किया है कि इस बार विधानसभा चुनाव में समाज का प्रतिनिधित्व बढ़े और समाज एकजुट होकर अपने मताधिकार का उपयोग करे।
महासभा प्रभारी गोपाल गौड़ ने बताया कि इस संदर्भ में आने वाले 3 माह तक पूरे प्रदेश में महासभा के पदाधिकारी छोटे-बड़े सम्मेलन गांव, ढाणी स्तर पर करके लोगों को जयपुर महासंगम में आमंत्रित करेगें। इस अवसर पर नपा पार्षद अजय कसाना व कुलदीप शर्मा, हर्ष शर्मा, राकेश जैमिनी, कैलाश पाराशर, मनोज शर्मा, एडवोकेट नरेन्द्र गौड़, अश्विनी शर्मा आदि मौजूद रहे।
P. D. Sharma

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.