3 सितंबर को होगा ब्राह्मणों का महासंगम; राजस्थान के 51000 बूथ से विप्र बंधु शामिल होंगे, 200 विधानसभाओं के बनाए जा रहे हैं प्रभारी
सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 3 जून। सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा आगामी 3 सितंबर को जयपुर में ब्राह्मणों का महासंगम होगा। जिसकी शुरुआत आज दौसा, गंगापुर सिटी से हो चुकी है। इस महासंगम में प्रदेश के हर बूथ से कम से कम 10 ब्राह्मणों को आमंत्रित किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश के कुल 51000 बूथों पर समाज के बंधुओं से संपर्क किया जा रहा है और 200 विधानसभाओं के प्रभारी बनाए जा रहे हैं। सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने प्रेस कोंफ्रेंस कर बताया कि 3 सितंबर को आने वाले महासंगम के प्रति समाज में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इसलिए इसका पहली बार प्रदेश की 200 की 200 विधानसभाओं में से समाज बंधुओं को जयपुर बुलाया जाएगा और समाज हित में जो भी निर्णय इस महासंगम में लिए जाएंगे उन्हें समाज के हर तबके तक पहुंचाया जाएगा। मिश्रा ने बताया कि इस महासंगम में ब्राह्मण अस्मिता को मजबूत करेंगे, समाज को एकजुट करने के साथ ही राजनीतिक एवं सामाजिक रुप से समाज की ताकत को बढ़ाना एकमात्र उद्देश्य होगा। मुख्य एजेण्डे के रूप में 14% आरक्षण देने की मांग, भगवान परशुराम विश्वविद्यालय की स्थापना, भगवान परशुराम जी की 111 फीट की प्रतिमा की स्थापना, प्रत्येक जिले में गुरुकुल की स्थापना, ईडब्ल्यूएस आरक्षण में हो रही विसंगतियों को दूर करना, ब्राह्मण आरक्षण आंदोलन के समय लगाए गए मुकदमों को वापस लेना, ब्राह्मण बालिकाओं के लिए छात्रावास की स्थापना सहित अन्य प्रस्ताव इस महासंघ में लिया जाएंगे। महासंगम में समाज को एकजुट करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम हाथ में ले रखे हैं। जिसमें सामूहिक विवाह, सामूहिक उपनयन संस्कार, ज्योतिष कर्मकांड शिविर, छात्रवृत्ति देने सहित अनेक-अनेक कार्यक्रम महासभा द्वारा किए जा रहे हैं। जिन्हें प्रत्येक गांव तहसील तक पहुंचाया जाए इस पर भी चर्चा होगी। साथ ही पूरे प्रदेश में ब्राह्मणों को राजनीतिक प्रतिनिधित्व बढे , ईडब्ल्यूएस आरक्षण में राजनीतिक आरक्षण भी हो, यह सब विषय भी महासभा में महासंगम में रखे जाएंगे। इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण महासभा तहसील के अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज अध्यक्ष हेमंत कुमार शर्मा, गोपाल शर्मा, मदन पचौरी, वीरू बजाज, ब्राह्मण समाज महू कला अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, सावित्री शर्मा, शारदा शर्मा, सपना शर्मा, गोपाल सरकंडी, सतीश शर्मा, शिवचरण अन्ना, राधारमण शर्मा, देवेंद्र शर्मा, रवि उपाध्याय, अविनाश शर्मा, कैलाश शर्मा आदि मौजूद रहे।
विडियो न्यूज़ देखने के लिए निचे दी गई लिंक को क्लिक करें
? ? ?