पंच धाम हनुमान मंदिर पर महाशवरात्रि बड़ी ही धूम धाम से मनाई


महिला दिवस के उपलक्ष पर 70 वर्ष से अधिक महिलाओं का माला पहनाकर श्रीफल भेंट और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया

बांसवाड़ा, अरुण जोशी ब्यूरो चीफ। विश्व हिन्दू परिषद की मातृ शक्ति व दुर्गावाहिनी और श्री राधा सखी महिला मण्डल के तत्वाधान में आज पंच धाम हनुमान मंदिर पर महाशवरात्रि बड़ी ही धूम धाम से मनाई साथ ही 8 मार्च महिला दिवस के उपलक्ष पर 70 वर्ष से अधिक महिलाओं का माला पहनाकर श्रीफल भेंट और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। जिसमें बुजुर्ग महिलाओ की ख़ुशी के कारण आँखो से आँसू बहने लगे जिसमे उपस्थित श्री राधा सखी महिला मण्डल की अध्यक्ष सुश्री साधना देवड़ा मात्र शक्ति की सह सयोगिता मिथलेश कोशिश जयश्री पंचाल, प्रेमलता कंसारा गायत्री श्रीमाली रेणुका श्रीमाली कांता पवार दया पंचाल कल्पना शर्मा स्नेहलता आनंदी पंचाल ममता पंचाल लता अहारी आशा देवड़ा सविता देवड़ा रेखा चौहान प्रेमलता चौहान संतोष पंचाल काजू सेवकमात्र शक्ति की सह सयोगिता मिथलेश जी कोशिश ने आभार व्यक्त करते हुए बुजुर्ग महिलाओं से आशीर्वाद लेने का सुझाव रखा जिसमे कहीं सारी सखीयाँ उपस्थित रही यह जानकारी साधना देवड़ा ने दी।


यह भी पढ़ें :  सरकारी स्कूल में भामाशाहों के सहयोग से सरस्वती मां की प्रतिमा स्थापित, पूजा अर्चना के साथ हुई प्राण प्रतिष्ठा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now