महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में करियर में लिखा हुआ आयोजन


छात्र-छात्राओं ने मॉडल और चार्ट की लगाई प्रदर्शनी

नदबई-के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में सोमवार को करियर मेले का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य स्टूडेंट्स को विभिन्न करियर विकल्पों की जानकारी देना और उन्हें भविष्य की योजनाओं के प्रति जागरूक बनाना था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमोद पाण्डे और मनोज जैन रहे, जिन्होंने स्टूडेंट्स को सफलता के मूल मंत्र बताए और करियर मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल रामबाबू शर्मा ने की, जिन्होंने करियर मेले के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, इस तरह के आयोजन स्टूडेंट्स को प्रेरित करने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

करियर मेले के दौरान विद्यालय के स्टुडेंट्स ने विभिन्न मॉडल और चार्ट की प्रदर्शनी लगाई, जिसमें रोजगार से संबंधित जानकारी और नवीनतम नवाचारों का प्रदर्शन किया गया। इन मॉडलों के माध्यम से स्टूडेंट्स ने विज्ञान, तकनीक, प्रबंधन, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, कृषि एवं अन्य क्षेत्रों से जुड़े करियर अवसरों को रोचक और रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया।

इस मौके पर डॉ. दिगंबर सिंह, विष्णुदत्त शर्मा, अजय सिंह, राजेंद्र सिंह, सुनीता, रेखा सिंघल, मनु चौधरी, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।


यह भी पढ़ें :  अग्रवाल समाज समिति की बैठक में आय, व्यय का ब्यौरा पेश किया, विधवा पेंशन कार्य योजना बनाई
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now