बड़े उत्साह के साथ समाज जनों ने भाग लिया
बड़ी संख्या में पुरुष सफेद परिधान में महिलाएं केसरिया लाल परिधान में उद्घोष करती हूं चल रही थी जैन समाज ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखें
कुशलगढ़| नगर में भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याण दिवस धूमधाम से मनाया गया। दिगंबर समाज वह श्वेतांबर जैन समाज अपने लूट पृथक जुलूस वर घोड़ा निकाला
प्रात 5:00 बजे 20 पंक्ति मंदिर से पाठशाला के बच्चों बच्चों ने पंडित अर्पित शास्त्री के निर्देशन पर आकर्षक झाकिया बनाई के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकली जो नगर के प्रमुख मार्ग में निकली जहां जय घोष करती हुई यह प्रभात तेरी मंदिर की पहुंची
प्रातः 8:00 बजे से दिगंबर समाज को तेरा पंथी समाज का सामूहिक श्रीजी यात्रा निकल गई जहां घोड़ा बैंड के साथ चल समारोह में जैन धर्म के मूल सिद्धांतों को दर्शाती जीवंत झाकियां सम्मिलित थी। नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई निकली जहां श्री जी के समाज जनो ने दर्शन किए और सामूहिक रूप से त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर के उद्घोष करते हुए चल रहे थे और महावीर स्वामी के जयकारों के साथ यह श्रीजी यात्रा नसिया जी पहुंची जहां धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए समाज का दोनों समय स्वामी वात्सल्य रखा गया। दिगंबर समाज के अध्यक्ष जयंतीलाल सेठ महामंत्री हसमुखलाल सेठ अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि
प्रातः 9 बजे केसरिया राज मंदिर से मूर्ति पूजक और स्थानकवासी श्री संघ का चल समारोह निकाला गया। जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ निकाला जहां जगह-जगह समाज जनों ने गवली की अनु संस्कार पाठशाला के बाल को बालिकाओं ने नाटक मनच्चन किया। यह चल समारोह मंदिर पहुंचा समाज के अध्यक्ष संघवी कमलेश कावड़िया उपाध्यक्ष रमेश गादीया
स्थानकवासी श्री संघ के अध्यक्ष रजनीकांत खाबरिया उपाध्यक्ष अरुण कावड़िया प्रशांत नाहटा राजेंद्र दोषी पारसमल मेहता मुकेश लुणावत राजेंद्र गादीया
राजेंद्र मेहता पंकज लुणावत अशोक श्रीमार सहित कई समाज जन मौजूद थे। जहां धार्मिक अनुष्ठानसंपन्न हुए
रिद्धेश कावड़िया के परिजनों द्वारा मुंडन संस्कार पर स्वामी वात्सल्य का आयोजन किया गया। जहां अरुण भाई प्रवीण भाई मनोहर लाल कावड़िया परिवार का बहुमांन किया गया।