कुशलगढ़| महावीर इंटरनेशनल शाखा नोगामा एवं जीव दया परिवार नौगामा के सहयोग से मोगला नगर एवं आसपास के गांव से मक्का एवं गेहूं की घास किसानों से प्राप्त कर दयोदय गौशाला बागीदौरा को भेजी जा रही है इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष आसपास के गांव से जिन-जिन की किसानों के पास अपनी घास दान करनी है उन्हें इकट्ठी कर गौशाला में भेजी जा रही है एवं इस भीषण गर्मी को देखते हुए चिन्हित स्थानों पर पशुओं के पानी पीने के लिए पानी की टंकियां रखवाई जा रही है एवं एवं प्यासे पक्षियों को पानी के लिए आसपास के गांव में परिंडे वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है एवं सभी ग्रामीणों से निवेदन किया जा रहा है कि अपने घरों के बाहर पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करें एवं जो किसान अपनी घास गौशाला में देना चाहते हैं शाखा को सूचित करें इस अवसर पर जीव दया परिवार अध्यक्ष आशीष पंचोरी शाखा की वीर सदस्य सचिव कैलाश पंचोरी दिनेश चरपोटा सुरेशचंद्र व्यास ताजेगपाटीदार ग्रामीण गणेश बुनकर मादुजी बुनकर आदि उपस्थित थे