महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा ने परिंडे वितरण कर दिया जीव दया का संदेश

Support us By Sharing

बांसवाड़ा| बौडीगामा मे आज राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय में मुख्य अतिथि रमणलाल नानावटी विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच खुशपाल कटारा विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र पाटीदार महावीर इंटरनेशनल शाखा के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी, जीव दया परिवार अध्यक्ष आशीष पंचोरी, कवि उत्सव गांधी वीर जगजी कटारा लक्ष्मीलाल नानावटी के आथित्य में महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा विद्यालय परिसर में ग्रामीणों को एवं विद्यालय के छात्रों को परिंडे बाटे गये। इस अवसर पर सर्व प्रथम भावना दिन रात मेरी सब सुखी संसार हो प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अतिथियों को महावीर इंटरनेशनल की ओर से दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेन्द्र पाटीदार ने अपने उद्बोधन में कहा कि महावीर इंटरनेशनल द्वारा जीव दया का यह एक अच्छा कार्य किया जा रहा है। महावीर इंटरनेशनल के कार्य बहुत सराहना करता हूं पूर्व में भी हमारे विद्यालय में परिंडे वितरण कार्यक्रम एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन शाखा की ओर से किया गया था। महावीर इंटरनेशनल को हमारी ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इस अवसर पर आज विद्यालय के जो छात्र-छात्रा आए हैं उन सबको अपना परीक्षा परिणाम भी सुनाया जा रहा है एवं निशुल्क पाठ्य पुस्तक के भी वितरण की जा रही है। महावीर इंटरनेशनल शाखा के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी ने इस अवसर पर कहा कि महावीर इंटरनेशनल द्वारा इस भीषण गर्मी को देखते हुए आसमान में उड़ने वाले इन प्यासे पक्षियों के लिए महावीर इंटरनेशनल की ओर से इस वर्ष 10 हजार परिंडे गांव गांव,ढाणी मजरो मे वितरण किये जा रहे हैं एवं इस अवसर पर सभी छात्राओं को यह शपथ दिलाई गई की इन परिंडे को अपने घर के बाहर बांधकर प्रतिदिन एक लोटा पानी जरुर डालेंगे एवं उनके दाने-पानी की व्यवस्था करेंगे। इस अवसर पर समाज सेवी रमनलाल ने कहा कि आज मेरा जन्म दिवस है और इस शुभ अवसर पर मुझे इस कार्यक्रम में बुलाया शाखा के इस सेवा कार्य के प्रति में सराहना करता हूं और मेरी ओर से 211 परिंडे बांटने हेतु घोषणा करता हूं। इस अवसर पर कवि उत्सव जैन पूर्व सरपंच खुशपाल कटारा भी अपने विचार व्यक्त किये, कार्यक्रम में आसपास के विद्यालय हमीरपुर से सुभाष जैन जलदा से आशीष पिंडारमियां निलेश पानेरी का सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन दीप सिंह चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के स्टाफ साथी अखिल गांधी जोधा सिंह, मनोज पाटीदार,विनोद मईडा वरुण,मन्नालाल,रमेश मसाणी एवं आंगन वाडी कार्यकर्ता मंजुला व ममता एवं स्वास्थ विभाग के सदस्य ने भी अपना सहयोग प्रदान किया। आभार की रस्म आशीष पिंडारमियां द्वारा की गई। ये जानकारी महावीर इंटरनेशनल शाखा के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी ने दी।


Support us By Sharing