कुशलगढ, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। नौगामा रंगो का पर्व होली पर आज महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि पर्यावरण को बनाते हुए सभी सूखी होली खेलेंगे सभी सभी वीर साथियों ने सभी बंधुओ को होली की शुभकामनाएं देते हुए एक दूसरे पर गुलाल से तिलक लगाकर होली की शुभकामनाएं दी एवं जल ही जीवनहै जल है तो कल है होली के रंगों की तरह आपकी जिंदगी में भी खुशियों के रंग भर यही मेरी कामना है की जल की बचत करते हुए सभी ने सूखी होली खेली एवं महावीर इंटरनेशनल के पूरे परिवार को संदेश दिया कि बुराइयों को छोड़ अच्छाईओ को अपने आते हुए मानव मात्र की सेवा करनी है आईए इस अवसर पर घृणा एवं बुराइयों का दहन कर सामाजिक सद्भभाव और भाईचारे को आत्मसात करें नए उत्साह एवं उमंग का स्वागत करें शाखा के सचिव कैलाश पंचोरी खुशपाल जैन अमित गांधी वैभव गांधी अर्पित गांधी उप सरपंच अखिल जैन, अखिल गांधी आदि ने सभी वीर साथियों को आभार प्रकट किया