कुशलगढ़|राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड की जिला स्तरीय सचिव बैठक स्थानीय संघ बागीदौरा की आज सुखोदय तीर्थ नसिया जी में सचिव स्तरीय बैठक में पधारे हुए डॉक्टर दीपेशजी सीओ स्काउट बांसवाड़ा महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी आनंदपुरी घाटोल गड़ी परतापुर कुशलगढ़ सज्जनगढ़ के सभी स्थानीय संघों के सचिव सहसचिव कोषाध्यक्ष आदि की सानिध्य में सुखदेव तीर्थ नसिया वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल शाखा वर्ष पर्यंत सेवा कार्य करती रहती है सेवा कार्यों के अंतर्गत बेबी किट वितरण रक्तदान शिविरों का आयोजन मेडिकल कैंपों का आयोजन नेत्र जांच शिविर परिंडा वितरण विद्यालय में पाठ्य पुस्तक सर्दियों में स्वेटर वितरण एवं वृक्षारोपण किया जा रहा है आज इस असर पर सीओ साहब के सानिध्य में वृक्षारोपण कार्य किया गया। इस अवसर पर श्रीमान दिव्या जी ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल संस्था सेवा कार्य में अग्रणी कार्य कर रही है एवं स्काउटिंग के साथ भी सहयोग कर सेवा कार्यकारी यह सराहनीय कार्य है। महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा को हमारी ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं इस अवसर पर सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि आगामी चार-पांच जनवरी को अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन हैदराबाद नगर में हो रहा है। बांसवाड़ा डूंगरपुर जॉन से सभी सदस्य भाग लेंगे इस अवसर पर दिगपालसिंह जगजी कटरा सूरजमल आहारी प्रेम प्रकाश ऋतिक सुथार शबनम शेख नारायण लाल रामलाल ने अपना सहयोग प्रदान किया कार्यक्रम का संचालन वीर दिनेश चंद्र चरपोटा ने किया।