कृष्ण बनी सुमन अग्रवाल व राधा बनी मंजु बापना ने राधा कृष्ण संग रासरचा के सभी का मनमोह लिया
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) महावीर इंटरनेशनल मीरा द्वारा अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजु पोखरना, जोन चैरपर्सन मंजु खटवड़, ट्रस्टी बलवीर देवी चैरड़िया व समाज सेवी स्नेहलता धारिवाल के आतिथ्य में होली स्नेह मिलन व फाग महोत्सव का आयोजन किया गया। सचिव कला कुदाल ने बताया की सभी महिलाओं का ऑर्गेनिक गुलाल का तिलक लगा कर स्वागत किया। कृष्ण बनी सुमन अग्रवाल व राधा बनी मंजु बापना ने राधा कृष्ण संग रासरचा के सभी का मनमोह लिया। मीरा अध्यक्ष मंजु बापना ने बताया कि सभी महिलाओं ने गोपियों व ग्वालों का वेश धारण किया फिर सभी भजनों पर राधिका गोरी से बीरज की छोरी से…, रंग मत डारे रे सावरिया मारो गुजर मारे रे … के भजनों पर थिरकने से अपने आप को नहीं रोका पाई। सभी महिलाओं ने राधा कृष्ण संग फूलो से होली खेली, म्यूजिकल हाऊजी गेम खेला। कार्यक्रम में विजया चैधरी, अर्चना सोनी, लीला राठी, नीलू दासोत, आभा जाजू, ललिता गुगलिया, रजनी गुगलिया, पूर्णिमा भागता, संध्या अग्रवाल, संतोष सिंघवी, शीला जैन, कांता मेलाना, मंजु सिंह, सपना अग्रवाल, रजनी जैन, अनीता आर्य, विमला रांका, पवन जिरावला, शकुंतला बोहरा, नीता बाबेल, उषा पोखरना, बसन्ता डाँगी, सुधा बुलिया, स्नेहलता बोहरा, उषा बिहानी, मंजु लोढ़ा, संतोष लोढ़ा, राजेन्द्री राठी, नीलू वागरानी आदि महिलायें उपस्थित थी।