महावीर इंटरनेशनल 50वें स्थापना दिवस पर मनायेगा सेवा सप्ताह


मुख्य उद्देश्य पर्यावरण बचाओं व थैली मेरी सहेली रहेगा, 5001 पोधें लगाने का लिया निर्णय

भीलवाडा। महावीर इंटरनेशनल के 50 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह मनाया जायेगा। अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजु पोखरना जोन चेयरपर्सन मंजु खटवड़ के सानिध्य में वीरा सुशीला चैधरी के निवास स्थान पर बोर्ड मिटिंग की गई, जिसमे 1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक मीरा केन्द्र द्वारा सेवा कार्य किए जाएँगे। मीरा अध्यक्ष मंजु बापना ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण बचाओं व थैली मेरी सहेली रहेगा। प्रथम दिन पर्यावरण बचाओ पेड़ लगाओ के तहत स्कूलों में, हॉस्पिटल की भोजन शाला की बाउंड्री में, कॉलोनी वाली गलियों में हर घर के पास एक पौधा नीम अशोक का लगायेंगे, जिससे हर गली में हरियाली रह सके व प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत थैले वितरण करना, चिकित्सा के क्षेत्र में आई कैम्प लगवाना, ब्लड डोनेसन कैंप, स्वास्थ्य जाँच शिविर लगवाना, स्कूल में निर्धन व असहाय बच्चों की स्टेशनरी, स्कूल फीस व स्कूल ड्रेसे देना, गर्भवती महिलाओं को पोषाहार देना, निर्धन व असहाय महिलाओं को राशन किट व आटा वितरण करना, हॉस्पिटल में नवजात शिशुओं के लिए बेबी किट देना, झिझक छोड़ो चुप्पी तोड़ो के तहत कच्ची बस्ती में महिलाओं को सेनेट्री नैपकिन वितरण करना व गौशाला में गायों को चारा व गुड देना। डिप्टी डायरेक्टर अर्चना सोनी का कहना है कि मीरा की बहनों में महावीर इंटरनेशनल के 50वें स्थापना दिवस को बड़े उत्साह से सेवा कार्य करने को तैयार है। सचिव कला कुदाल ने महीने भर में मीरा द्वारा किए गए सेवा कार्य की जानकारी दी जोन सचिव चंद्रा रांका ने मीरा के सेवा कार्य की सराहना की। बोर्ड मिटिंग में जोन सचिव चंद्रा रांका, कोषाध्यक्ष नीलू वागरानी, अर्चना सोनी, निशा सोनी, सुमन अग्रवाल, उषा बिहानी, उषा डोसी, बसन्ता डाँगी, रजनी जैन, शीला जैन, प्रति जैन आदि उपस्थित थी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now