कुशलगढ़| नोगामा में महावीर जयंती के उपलक्ष में आज प्रातः आदिनाथ मंदिर 1008 भगवान महावीर समवशरण मंदिर, सुखोदय तीर्थ नसियाजी में विशेष शांति धारा अभिषेक किया गया नसिया जी मैं भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा का अभिषेक शांति धारा की गई अभिषेक के पश्चात विशाल शोभा यात्रा श्री जी को गंनगोटी मैं विराजमान कर बैंड बाजो के साथ विशाल शोभा यात्रा नगर भमण को निकली समशरण पर पहुंची जहां पर महिलाओं द्वारा मंदिर परिसर में गरबा नृत्य किया शोभा यात्रा में भगवान महावीर के जय करो के साथ सुखो तीर्थ पहुंची यहां पर भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा का अभिषेक शांति धारा के बाद भगवान महावीर स्वामी की पूजन बड़े भक्ति भाव से वाद्य यंत्रों के मधुर स्वरों के साथ महिला मंडल के द्वारा अष्ट द्रव्य के थाल सजाकर की गई इस अवसर पर पालना झूलन का सौभाग्य नानावटी सुभाष चंद्र, पवित्र मती ग्रुप एवं महा आरती का सौभाग्य पवित्र मति स्वाध्याय मंडल को प्राप्त हुआ, इस अवसर पर मानसस्तंभ पर धर्म ध्वजा चढ़ाने का सौभाग्य गांधी रमनलाल मोतीलाल को प्राप्त हुआ इस अवसर पर आसपास के गांवो की तीर्थ यात्रियों का आगमन हुआ सभी पधारे हुए धर्म प्रेमी बंधुओ के लिए स्नेह भोज की व्यवस्था की गई थी इस अवसर पर जैन पाठशाला के छात्र-छात्राओं ने बड़े भक्ति भाव से मनीषा नानावटी के दिशा निर्देशन में कार्यक्रम प्रस्तुत किऐ , वीना दीदी द्वारा भगवान महावीर के सिद्धांतों पर मंगल प्रवचन किया कार्यक्रम का संचालन पंडित रमेश चंद्र गांधी भरत पंचोरी द्वारा किया गया आभार की रस्म कोषाध्यक्ष रमनलाल जैन द्वारा की गई उक्त जानकारी जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी द्वारा दी गई