महावीर पार्क और आसपास पक्षियों के लिए लगाए परिंडे


सवाई माधोपुर।सामाजिक संगठन भूप्रेमी परिवार द्वारा इन दिनों चलाए जा रहे परिंडा लगाओ- पक्षी बचाओ कार्यक्रम के तहत आज महावीर पार्क में परिंडे लगाकर पानी भरा गया और पार्क के प्रबंधन को नियमित पानी भरने के लिए निवेदन किया गया। इसी के साथ आसपास अलग-अलग जगह पर परिंडे बांधे गए। इस मौके पर संगठन के जनसेवकों में मुकेश भूप्रेमी, भूप्रेमी अवधेश शर्मा,टीकाराम,राजेश पहाड़िया,बका मोहम्मद,रतनलाल, जीतमल,सोनू आदि उपस्थित रहे ।


यह भी पढ़ें :  सरकार दे रही चंबल का पानी जलदाय विभाग कर रहा गटर और सीवरेज के पानी की सप्लाई
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now