सवाई माधोपुर।सामाजिक संगठन भूप्रेमी परिवार द्वारा इन दिनों चलाए जा रहे परिंडा लगाओ- पक्षी बचाओ कार्यक्रम के तहत आज महावीर पार्क में परिंडे लगाकर पानी भरा गया और पार्क के प्रबंधन को नियमित पानी भरने के लिए निवेदन किया गया। इसी के साथ आसपास अलग-अलग जगह पर परिंडे बांधे गए। इस मौके पर संगठन के जनसेवकों में मुकेश भूप्रेमी, भूप्रेमी अवधेश शर्मा,टीकाराम,राजेश पहाड़िया,बका मोहम्मद,रतनलाल, जीतमल,सोनू आदि उपस्थित रहे ।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।