बैण्ड-बाजे के बीच मुख्य बाजार में निकली महावीर शोभायात्रा


शोभायात्रा का मुख्य बाजार में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

नदबई में सकल जैन समाज की ओर से भगवान महावीर स्वामी के जन्मदिन को कल्याणक महोत्सव के रूप में मनाते हुए मुख्य बाजार में बैण्ड-बाजे के बीच भव्य शोभायात्रा निकाली गई। रेलवे स्टेशन समीप श्रीजैन श्वेताम्बर मन्दिर पर विधिवत पूजा अर्चना करते हुए शोभायात्रा का शुभारम्भ हुआ। बाद में सिंधी तिराहा, जैन भवन होते हुए दिगम्बर मन्दिर पर शोभायात्रा का समापन हुआ। शोभायात्रा का मुख्य बाजार में जगह-जगह श्रद्वालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। वही, शोभायात्रा में भगवान महावीर की आकर्षक झांकी के साथ भक्ति धुन पर थिरकते व जयघोष करते हुए श्रद्वालू शामिल हुए। बाद में श्रद्वालुओं को प्रसादी वितरित की गई। इस दौरान श्वेताम्बर मन्दिर ट्रस्टी मोहित जैन व सतीश जैन, दिगम्बर मन्दिर ट्रस्टी भागचंद जैन व बृजमोहन जैन, स्थानक भवन ट्रस्टी प्रेमचंद जैन, विमल जैन, अमित जैन, कैलाश जैन, नरेश जैन, मनीष जैन, पदम जैन, सुशील जैन, पवन जैन सहित महिला श्रद्वालू भी मौजूद रही।


यह भी पढ़ें :  आमली बंगला से लिए गए खाद्य पदार्थों के नमूने
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now