शिवाड़ 2 मई। कस्बे के निवासी महेंद्र कुमार जैन जैनेश्वरी दिगंबर दीक्षा लेने जा रहे हैं। समाज की ओर से गाजे बाजे के साथ जैन की बिंदोरी निकाली गई। इस दौरान ग्राम को जगह-जगह तोरण द्वार सजावट कर सजाया गया एवं जैन समाज बंधुओ द्वारा स्वागत कर गोद भराई की गई। इस अवसर पर पुत्र मनीष जैन, बहू पिंकी जैन एवं बेटी मेनका और टीना ने नम आंखों से विदाई दी।
जैन समाज विनय कुमार जैन संदीप कुमार जैन ने बताया कि शिवाड़ निवासी 63 वर्षीय महेंद्र कुमार जैन पुत्र स्वर्गीय बद्री कुमार जैन ने 1980 में बीकॉम की परीक्षा 70 प्रतिशत अंकों से पास की थी। इनकी एक बार सरकारी नौकरी में नंबर आ गया था परंतु इन्होंने नौकरी को नहीं चुनकर अपने पिता के कारोबार में हाथ बढ़ाया और कारोबार को आगे बढ़ाया और अपने परिवार का पालन पोषण किया। परंतु 2 वर्ष पूर्व सम्मेद शिखर धाम की यात्रा के दौरान उनका मन बदल गया और वहीं पर जैनेश्वरी दिगंबर दीक्षा लेने का संकल्प लिया और अब उसे पूरा कर रहे हैं।
शुक्रवार को सकल दिगंबर जैन समाज शिवाड़ वह रिश्तेदारों ने दीक्षार्थी भैया महेंद्र कुमार जैन को दिगंबर जैन मंदिर में दूल्हे की तरह सजाकर भव्य गोद भराई की गई। बाबूलाल जैन ने बताया कि 16 मई को सावर ग्राम केकड़ी अजमेर में होने वाले जिन बिंदु पंच कल्याण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान आचार्य 108 इंद्र नदी महाराज एवं बालाचारी निपुण नंदी महाराज सत्संग के मंगल सानिध्य में जनेश्वरी दिगंबर दीक्षा धारण करेंगे। बिंदोरी जैन मंदिर से गाजे बाजे के साथ प्रारंभ हुई। बिंदोरी में आगे आगे प्रकाश बैंड नैनवा द्वारा महावीर भगवान के मधुर भजनों व ध्वनि के साथ-साथ आगे बढ़ रहे थे। बिंदोरी कल्याण मंदिर मुख्य बाजार शिवाड़ शिव मंदिर मार्ग चारभुजा नाथ मंदिर सहित गांव के सभी मुख्य मार्ग से होती हुई जैन मंदिर पहुंची। बिंदोरी के दौरान सकल दिगंबर जैन समाज बंधुओ ने जगह-जगह स्वागत कर गोद भराई की रस्म करते नजर आ रहे थे।
इस अवसर पर शक्ल जैन समाज के गण मान्य व्यक्ति मानक चंद जैन कैलाश चंद्र जैन महावीर प्रसाद जैन ज्ञानचंद जैन भागचंद जैन लालचंद जैन निर्मल जैन तेजकरण जैन कमल कुमार जैन दिनेश कुमार जैन सुरेंद्र कुमार जैन राजू जैन सुशील जैन सहित सरसोंप ईशरदा चौथ का बरवाड़ा निवाई टोंक उनियारा मालपुरा केकड़ी सहित क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में महिलाएं पुरुष बच्चे बच्चियों रिश्तेदार मौजूद थे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।