राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएन के अध्यक्ष महेन्द्र शांडिल्य का किया स्वागत


राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएन के अध्यक्ष महेन्द्र शांडिल्य को गंगापुर सिटी में पधारने पर पार्थ रिसोर्ट में सभापति शिवरतन अग्रवाल एवं उनके पुत्र पार्थ गुप्ता द्वारा भव्य स्वागत कर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं

गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। इसके साथ ही गंगापुर सिटी अभिभाषक संघ के अध्यक्ष दिनेश चंद शर्मा , बामनवास अभिभाषक संघ के अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा , पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर,सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अखिल द्विवेदी, अपर लोक अभियोजक घनश्याम सिंह, सहित जयपुर से समस्त अधिवक्ताओ का नगर परिषद पार्षदों एवं शहर के समस्त अधिवक्ताओं द्वारा स्वागत एवं अभिनन्दन किया।

मंच का संचालन पूर्व जिला महामंत्री मनोज बंसल ने किया

इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं सभापति ने बताया कि वकालत विश्व भर में अत्यंत सम्मानीय और गरिमामय पेशा है। भारत में भी वकालत गरिमामय और सत्कार के पेशे के तौर पर हर दौर में बना रहा है। स्वतंत्रता संग्राम में वकीलों से अधिक योगदान किसी और पेशे का नहीं रहा। स्वतंत्रता संग्राम में वकीलों ने जमकर लोहा लिया है। स्वतंत्रता ही नहीं अपितु जब स्वतंत्रता मिली और नए भारत को गढ़ने का समय आया तब भी वकीलों की महत्ता बनी रही। महात्मा गांधी से लेकर बी आर अम्बेडकर तक लोग वकालत के पेशे से अपने जीवन की शुरुआत करने वाले रहे हैं। राजनीति के प्रदार्पण के पहले वकालत एक तरह की परंपरा रही है। अधिकांश राजनेताओं का प्रारंभिक पेशा वकालत है। मौजूदा मोदी सरकार में भी 18 केबिनेट मंत्री वक़ील है। पार्थ गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर आप सभी मेरे अल्प निवेदन पर पधारे उसके लिए आप सभी को बहुत बहुत आभार प्रकट करता हूं।

यह भी पढ़ें :  अपहरण व दुष्कर्म के दो आरोपियों की जमानत खारिज

महेन्द्र शांडिल्य ने की पार्थ गुप्ता की तारीफ

महेन्द्र शांडिल्य ने अपने कथन में कहा कि में एडवोकेट पार्थ गुप्ता का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने यहां बुलाकर हमें इतना मान सम्मान दिया उसके लिए हार्दिक आभार में आप सभी को पार्थ के बारे में जानकारी दूं कि मेरे 25 साथियों में सबसे मेहनती पार्थ गुप्ता है और साथी तो फिर भी चाय की थड़ी पर चले जाते हैं लेकिन पार्थ गुप्ता हमेशा अपने काम के प्रति जिम्मेदार है हमेशा जो भी मेरे पास फाइल आती है उसको बारीकी से पढ़ते हैं और बहुत कुछ सीखते हैं में इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। इस अवसर पर शहर के समस्त अधिवक्ता एवं नगर परिषद के समस्त पार्षद उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now