महेंद्रजीत सिंह मालवीया के चुनावी दौरे, तूफानी जनसभाएं

Support us By Sharing

नि:वर्तमान कैबिनेट मंत्री, स्टार प्रचारक और सीडब्ल्यूसी मेंबर महेंद्रजीत सिंह मालवीया के गढ़ी विधानसभा ओर तलवाड़ा कस्बे में ताबड़तोड़ चुनावी दौरे तूफानी जनसभाएं

बांसवाड़ा:अरुण जोशी ब्यूरो चीफ: कांग्रेस के स्टार प्रचारक कैबिनेट मंत्री सीडब्ल्यूसी सदस्य प्रदेश के अव्वल नेता महेंद्र जीत सिंह मालविया, ने रविवार दिन भर समूचे गढ़ी विधानसभा, में कांग्रेस प्रत्याशी शंकर लाल चरपोटा के समर्थन में ताबड़तोड़ रैलियां और जन सभाएं की मालविया ने प्रत्याशी शंकर चरपोटा के समर्थन में अल सुबह गढ़ी परतापुर पालोदा में जनसभाएं और भारी रेलिया कर भारी जन समर्थन प्राप्त किया, बाद दोपहर पूरा दिन तलवाड़ा क्षेत्र में बीता गौरतलब है कि तलवाड़ा प्रमुख क्षेत्र व तलवाड़ा पंचायत समिति की 22 ग्राम पंचायते गढ़ी के प्रत्याशी को विजयी बनाने में जब से वर्ष 2008 से गढ़ी विधानसभा का गठन हुआ तब से हमेशा निर्णायक साबित हुई है, कारण की इस क्षेत्र में किसी एक के पक्ष में एकतरफा सर्वाधिक होने वाला मतदान है ,मालविया का इस क्षेत्र में शुरू से खासा प्रभाव है कारण की मालविया का जिला प्रमुख बनने से लेकर छात्र जीवन से राजनीति में प्रवेश तक तब से इस तलवाड़ा क्षेत्र से तथा इस क्षेत्र से जुड़े लोगों से जुड़ाव व खासा लगाव जग जाहिर है ,तलवाड़ा के कोहाला में दोपहर 2 बजे पहुंचकर खचाखच भरे भारी जन समुदाय को मंत्री मालविया ने सम्बोधित किया तलवाड़ा के कोहाला में हुई सभा में मंत्री मालविया के स्वागत में तलवाड़ा सरपंच रमेश डिंडोर , कुशलपुरा सरपंच हीरालाल , भटवाड़ा सरपंच नारायण बामनिया , मसोटिया सरपंच वालू, केवड़िया सरपंच रोशन मईडा, सुंदेनपुर सरपंच लालेंग, सगवाडीया सरपंच अरविंद मालवीया, सालिया सरपंच रमेश, परतु भाई, महेश जी , डायरेक्टर अशोक बामनिया ,पूर्व पंचायत समिति सदस्य कृष्णा भाई , निखिल चौहान महिपाल दवे, प्रदीप भट्ट, चंदन चिंटू जोशी , कमलेश जैन,प्रवीण दवे ,सुरेश जोशी, देवीलाल यादव, भगवती जोशी, राजेश उपाध्याय ,सेवानिवृत नायब तहसीलदार गिरीश उपाध्याय,रमेश दवे, प्रकाश दवे कर्मराज झाला, महेंद्र व्यास, प्रेम प्रताप मालविया,स्वराज हरीश,वजेंगभाई मलाना,पंकज जैन तलवाड़ा उपसरपंच मुकेश जैन ,महावीर जैन व जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व उप प्रधान लोकेश जोशी , जितेंद्र पांड्या, पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष व विधि प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एडीवी मनीष उपाध्याय उपस्थित हुए तथा मंत्री मालविया उनके साथ उपस्थित जिला अध्यक्ष रमेश जी पंड्या, पूर्व जिला अध्यक्ष चांदमल जी जैन साहब का उपरोक्त कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण व साफा बांधकर कर स्वागत किया.

मंत्री मालविया ने भी सरपंच रमेश डिंडोर और पूर्व उपप्रधान लोकेश जोशी का साफा बांधकर बहुमान किया अतिथियों का स्वागत भाषण जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता जितेंद्र पंड्या ने किया पर उपरांत सरपंच रमेश डिंडोर व सरपंच हीराभाई ने सभा को सम्बोधित कर शंकर भाई को अधिक से अधिक वोट से जिताने की अपील की बाद भाषण विधि प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एडीवी मनीष कुमार द्वारा कांग्रेस सरकार की सात गरेंटी व ओपीएस स्कीम विकास योजनाओं कांग्रेस मेनिफेस्टो की विस्तार से जानकारी दी बाद सभा को कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र पंड्या ने संबोधित कर बताया कि बांसवाड़ा जिले को संभाग बनाने में मंत्री मालविया की बड़ी भूमिका है कांग्रेस की विकास योजनाओं ने समूचे प्रदेश को नंबर वन बनाया है, पूर्व जिला अध्यक्ष चांदमल जैन ने कांग्रेस सरकार को गरीबों की सरकार भाजपा को अडानी के गुलाम बताया तथा किसी भी प्रकार से विचलित ना होते हुए सीधे शंकर भाई को वोट करने की अपील की ,बाद प्रत्याशी शंकर भाई चरपोटा ने सभा को संबोधित किया और उनके पक्ष में सर्वाधिक वोट करने की अपील की जितने पर गढ़ी विधानसभा का सर्वाधिक विकास करने की बात कही कार्यक्रम की मुख्य कड़ी में मंत्री मालविया ने सभा को सम्बोधित कर कहा बांसवाड़ा की सिंचाई कैनालो का 13 अरब करोड़ रुपयों से मेने विकास किया , वापस कांग्रेस की सरकार बनने कांग्रेस सरकार में फिर मंत्री बनकर अरबों रुपए के बजट से बांसवाड़ा संभाग के विकास की बात कह लोगो से कांग्रेस सरकार की योजनाओ का लाभ पूछा इस बीच सभा में उपस्थित गंभीर कैंसर रोग से पीड़ित रही बालिका रेखा डिंडोर ने स्वत चिरंजीवी योजना में निशूल्क योजना का लाभ लेने की बात कहने पर कांग्रेस सरकार को धन्यवाद कहा तो मंच पर उपस्थित नेता और पूरे पंडाल के लोग एक पल के लिए भाव विभोर हो गए। मालवीया ने गंभीर रोगो में उपचार हेतु चिरंजीवी योजना में पात्र हॉस्पिटल में निशुल्क स्वास्थ सुविधा का लाभ ज्यादा से ज्यादा उठाने की बात कही।


Support us By Sharing