यूरोप जाने वाले जत्थे को हृदय घात से बचाव के लिए महेश आरोग्य किट बाटे

Support us By Sharing

भीलवाड़ा 24 मई| दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा द्वारा हृदय घात से बचाव के लिए महेश आरोग्य किट के वितरण के तहत आज भीलवाड़ा से हरगोविंद सोनी के नेतृत्व में 35 सदस्यो का जत्था यूरोप जाने के अवसर पर राम धाम चौराहा पर किट वितरण किए गए चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा के 35 पारिवारिक सदस्यों ने वीडियो कोच बस से दिल्ली जाकर दिल्ली से यूरोप की 12 दिवसीय धार्मिक यात्रा संत श्री दिग्विजय राम महाराज के सानिध्य में शुरू करेंगे, हरगोविंद सोनी ने बताया कि महेश आरोग्य किट हृदय घात से बचाव के लिए यूरोप जाने वाले सीनियर सिटीजन के लिए रामबाण साबित होगा, इस अवसर पर देवेंद्र सोमानी ,महावीर समदानी,प्रदीप बल्दवा, रामेश्वर काबरा, शिव नुवाल, महेंद्र काकानी बृजमोहन सोमानी, केदार अजमेरा, सहित समाज के गन मान्य व्यक्ति उपस्थित थे

महेश आरोग्य किट का सातवां शिविर बड़ा मंदिर चौक में 25 को

दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के तत्वाधान महेश आरोग्य किट वितरण का सातवां शिविर पुराना भीलवाड़ा स्थित चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर चौक में प्रातः 8 बजे महेश आरोग्य किट निशुल्क वितरित किए जाएंगे प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचानी, प्रदेश कार्यालय मंत्री देवेंद्र सोमानी ,प्रदेश मंत्री रामगोपाल सोमानी, किट वितरण प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि राम गोपाल बाहेती की स्मृति में एवं छीतरमल ,सत्यनारायण बाहेती के सहयोग से किट का वितरण होगा


Support us By Sharing