प्रखर राजस्थान कार्यक्रम के तहत गूंदली में हुआ निपुण मेले का आयोजन, अभिभावकों और ग्रामीणजनों ने मेले का किया अवलोकन
भीलवाड़ा। प्रखर राजस्थान कार्यक्रम के तहत निपुण भारत मिशन के माध्यम से विद्यार्थियों में सीखने की दक्षताओं एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गूंदली में निपुण मेला आयोजित किया गया। निपुण मेला प्रभारी महेश मंडोवरा ने बताया कि गूंदली पंचायत के पीईईओ विद्यालय में आयोजित इस मेले में पंचायत क्षेत्र के अधीन दादिया, बांसड़ा और डूंगारडा विद्यालयों के कक्षा 1 से 5 के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मेले में बच्चों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, भाषाई और सामाजिक विकास हेतु प्रत्येक थीम के आधार पर स्टॉल लगाई गई। जिनमें बच्चों ने देखो और बताओ, एबीएल किट आधारित पहेलियां, हल करो और आगे बढ़ो, वर्ग पहेली, एवं चित्रकला जैसी गतिविधियों में भाग लिया। अध्यापक नरेंद्र कुमार ओझा और पीटीआई श्यामलाल बिश्नोई के निर्देशन में निशाना लगाना, चम्मच रेस, दौड़ लगाओ कोण जमाओ एवं रुमाल झपट्टा जैसी शारीरिक विकास आधारित गतिविधियां आयोजित की गई। सभी गतिविधियों में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। स्टॉल की थीम के आधार पर प्रत्येक स्टॉल से प्रथम द्वितीय और तृतीय विजेताओं को कार्यवाहक प्रधानाचार्य मुरलीधर अहीर ने पुरस्कार दिए। अभिभावकों और ग्रामीणजनों ने मेले का अवलोकन किया और मेले को सराहा। मंडोवरा ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में निपुण मेले की महती भूमिका होती है। निपुण मेले की गतिविधियों से छोटे बच्चों को विभिन्न खेल के माध्यम से अपने सर्वांगीण विकास का मौका मिलता है। निपुण मेले के सफल आयोजन में सुरेशचंद्र लखारा, मोहनलाल रेगर, संपतलाल खटीक, मोहसिन अली काजी एवं दिनेश गाडरी का पूरा सहयोग रहा।