भीलवाडा। श्री नगर माहेश्वरी सभा के तत्वाधान में आयोजित महेश नवमी महोत्सव 2025 का आगाज भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय महेश के जयघोष के साथ रक्तदान शिविर से हुआ। तिलक नगर क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा द्वारा आयोजित शिविर में युवाओं सहित महिलाओं ने भी जबरदस्त उत्साह का परिचय देते हुए रक्तदान देश के नाम शिविर में अपनी आहुति भेंट की। मीडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया की शिविर में करीब एक दर्जन जोड़ो ने साथ मे रक्तदान किया। वही कल्पेश सोमानी ने 40वीं, पवन जागेटिया ने 30वीं बार रक्तदान किया। साथ ही तिलक नगर निवासी नकलक परिवार के 6 सदस्यों ने भी सामूहिक रक्तदान किया। शिविर मे रक्तदान करने के लिए युवाओं व महिलाओं के साथ हर उम्र वर्ग के लोगों में उत्साह का माहौल था। शिविर में कई युवा ऐसे भी थे जिन्होंने जीवन में पहली बार रक्तदान किया था।शिविर का शुभारम्भ जिलाध्यक्ष अशोक बाहेती, जिला मंत्री रमेश राठी, नगर अध्यक्ष केदार गगरानी, मंत्री संजय जागेटिया, सुरेश कचोलिया, सह संयोजक सुरेश बिड़ला, गोपाल नराणीवाल, प्रमोद डाड, तिलक नगर अध्यक्ष राजेन्द्र जागेटिया, मंत्री राजेन्द्र पोरवाल, महिला मंडल अध्यक्षा साधना बाहेती द्वारा किया गया। रक्तदान प्रभारी तरूण सोमानी व महेश जाजू तथा अंकित सोमानी ने बताया कि महात्मा गांधी बल्ड बैंक की टीम द्वारा 111 यूनिट रक्तदान संग्रहित किया गया। शिविर मे युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद सोनी, महामंत्री प्रदीप लढ़ा, उपाध्यक्ष अनुज सोनी, प्रदेश महांमत्री नितेश लढ़ा, महोत्सव संयोजक राधेश्याम सोमानी, राजेन्द्र कचोलिया, कृष्ण गोपाल जाखेटिया, सीपी कालिया, रामकिशन सोनी, अतुल राठी, विनय माहेश्वरी, लोकेश आगाल सहित कई समाजबंधुओ द्वारा शिविर का अवलोकन कर रक्तदाताओं का संबल बढ़ाने के साथ ही मानव सेवा के लिए उनके जज्बे की सराहना की। शिविर को सफल बनाने मे सुशील बसेर, रामकिशन पोरवाल, सुशील बांगड, सुधीर अजमेरा, जगदीश सोनी, ओमप्रकाश काबरा, मरली मनोहर काकाणी, रोहन पोरवाल सहित कई क्षेत्रीय प्रदाधिकारीयो का विशेष सहयोग रहा।