महेश नवमी महोत्सव 2025: महेश छात्रावास में आयोजित पंचम रक्तदान शिविर हुआ 177 यूनिट रक्त संग्रहित


भीलवाडा। श्रीनगर माहेश्वरी सभा के तत्वावधान में महेश नवमी महोत्सव 2025 के तहत आरकेआरसी माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा प्रायोजित पंचम रक्तदान शिविर का आयोजन महेश छात्रावास में किया गया। जिसमें रामस्नेही ब्लड बैंक के सहयोग से 177 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। रक्तदान प्रभारी अंकित सोमानी व महेश जाजू ने बताया की शिविर का शुभारम्भ अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के अर्थमंत्री राजकुमार काल्या, भीलवाड़ा नगर निगम महापौर राकेश पाठक, महेश सेवा समिति के ओम प्रकाश नराणीवाल, डॉ दुष्यंत शर्मा, डॉ कुलदीप सिंह नाथावत, मेडिकल एसोसिएशन से विनीत नागौरी, रजत अग्रवाल ने किया। मिडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया कि ने बताया की शिविर में रामचंद्र मूंदड़ा ने 70वीं बार, विकास कचोलिया 55वी, सुमित राठी ने 37वीं , विकास तोतला ने 30 वी, कल्पना कचोलिया ने 16 वी , अक्षय कचोलिया ने 14 वी, अभिषेक भाई जी ने प्रथम बार रक्तदान किया। शिविर में भाग लेने वाले प्रत्येक रक्तदाता को उपहार स्वरूप प्रशस्ती पत्र प्रदान किया गया। शिविर में बांगड़ माहेश्वरी मेडिकल वेलफेयर के प्रतिनिधि राधेश्याम सोमानी, नगर सभा अध्यक्ष केदार गगरानी, महेश सेवा समिति सचिव राजेंद्र कचोलिया, उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल जागेटिया, कोषाध्यक्ष राजेश बाहेती, निदेशक दिनेश शारदा, सीपी काल्या, सुरेश काबरा, सहित अभिजित शारदा, प्रमोद डाड, विनय माहेश्वरी, मनोज नुवाल, दिनेश राठी, सहयोग सेवा संस्थान के गोपाल विजयवर्गीय, अनिल मेहता द्वारा रक्तदान शिविर का अवलोकन कर युवाओ व महिलाओ का उत्साह बढ़ाया गया। शिविर प्रभारी तरुण सोमानी ने बताया की शिविर के मुख्य प्रायोजक आरकेआरसी व्यास युवा संगठन के अनूप समदानी, अभिनव गग्गड, तुषार गगरानी, साकेत गगरानी, आयुष बाहेती, वत्सल मूंदड़ा, सावर जाजू का विशेष सहयोग रहा। शिविर में युवाओं के साथ ही महिला शक्ति का उत्साह देखने लायक था। रक्तदान करने से पूर्व सभी की ब्लड प्रेशर, शुगर सहित सभी जरूरी चिकित्सकीय जांच भी की गई। भीषण गर्मी के दृष्टिगत रक्तदाताओं के लिए छाया व शीतल हवा, अल्पाहार का पूरा प्रबंध शिविर स्थल भी पर किया गया था। शिविर को सफल बनाने मे विवेक पटवारी, प्रकाश गडोदिया, आकाश तोतला, शैलेन्द्र कास्ट, पंकज राठी, महेश भदादा, अंशुल ईनाणी, गिरधर छापरवाल, गणेश मंडोवरा सहित विभिन्न क्षेत्रीय सभा, महिला संगठन, युवा संगठन के अध्यक्ष मंत्री तथा कई समाज बंधुओं का सहयोग रहा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now