महेश नवमी महोत्सव 2025: तृतीय रक्तदान शिविर में हुआ 132 युनिट रक्त संग्रहित


भीलवाडा। श्रीनगर माहेश्वरी सभा के तत्वावधान में आयोजित महेश नवमी महोत्सव 2025 के तहत तृतीय रक्तदान शिविर का आयोजन एमपीएस गर्ल्स आजाद नगर में किया गया। जिसमें भीलवाड़ा ब्लड बैंक के सहयोग से 132 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। रक्तदान प्रभारी तरुण सोमानी व महेश जाजू ने बताया की शिविर का शुभारम्भ सांसद दामोदर अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रंशात मेवाडा के आतिथ्य तथा जिलाध्यक्ष अशोक बाहेती एवं संयोजक राधेश्याम सोमानी और सभाध्यक्ष केदार गगरानी, मंत्री संजय जागेटिया, सह संयोजक सुरेश बिरला, केजी राठी के सानिध्य मे भगवान महेश की तस्वीर के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया। शिविर सुबह 09.15 बजे से शुरू हुआ, जो शाम 6.00 बजे तक जारी रहा। शिविर में युवाओं के साथ ही महिला शक्ति का उत्साह देखने लायक था। रक्तदान करने से पूर्व सभी की ब्लड प्रेशर, शुगर सहित सभी जरूरी चिकित्सकीय जांच भी की गई। मिडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया की शिविर में रामप्रकाश काबरा ने 60वीं, उमा धूत ने 32वीं, सीए अंकित लाखोटिया ने 18वीं बार सहित अमृता-राजेश सोमानी, हितेश-संध्या काकाणी, ऋषभ-करीना धूत ने जोडे से, मां बेटे राखी राठी व नमन राठी, मानकंवर काबरा व अविचल काबरा ने साथ मे रक्तदान किया। शिविर में भाग लेने वाले प्रत्येक रक्तदाता को उपहार स्वरूप प्रशस्ती पत्र प्रदान किया गया। भीषण गर्मी के दृष्टिगत रक्तदाताओं के लिए छाया व शीतल हवा, अल्पाहार का पूरा प्रबंध शिविर स्थल भी पर किया गया था। रक्तदान प्रभारी अंकित सोमानी ने बताया की शिविर को सफल बनाने मे प्रमोद राठी, अरविंद चांडक, संजय राठी, रामनिवास समदानी, दिनेश हेडा, मितेश सोडाणी, अभिषेक बाहेती, हर्ष राठी, त्रिदेव मूंदड़ा का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। साथ ही रमेश राठी, रामकिशन सोनी, सुशील मारोठिया, अभिजीत सारडा, प्रमोद डाड, विनय माहेश्वरी, कृष्ण गोपाल जाखेटिया, दिलीप तोषनीवाल, सीपी कालिया, अर्चित मूंदड़ा, सहित विभिन्न क्षेत्रीय सभा, महिला संगठन, युवा संगठन के अध्यक्ष मंत्री तथा कई समाजबंधुओ द्वारा शिविर का अवलोकन कर रक्तदाताओं का संबल बढ़ाने के साथ ही मानव सेवा के लिए उनके जज्बे की सराहना की।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now