शोभायात्रा समिति की बैठक संपन्न, व्यवस्था, सुरक्षा और आयोजन से संबंधित विषयों पर की चर्चा


महेश नवमी महोत्सव 2025:

भीलवाडा। श्री महेश नवमी महापर्व पर निकलने वाली शोभायात्रा हेतु शोभायात्रा समिति की बैठक नगर सभा के मंत्री संजय जागेटिया के सानिध्य में श्री महेश शिक्षा सदन में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से शोभायात्रा की व्यवस्था, सुरक्षा और आयोजन से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान समिति के करीब सभी सदस्य उपस्थित थे। मिडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया की बैठक में शोभायात्रा का मार्ग क्या रहेगा उसकी जानकारी दी गई। जल व्यवस्था झांकियों की व्यवस्था, टेंपो, माइक हाथी, घोड़े, ऊंट ध्वज, पताकाएं, बैनर बैंड एवं ढोल ई-रिक्शा शिव परिवार में से किसी की भी प्रतिमूर्ति बनकर आने वालों की प्रतियोगिता, शोभा यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था, शोभायात्रा के पीछे पीछे स्वच्छता के लिए व्यवस्था आदि विषयों पर विचार कर कार्य विभाजन किया गया। शोभायात्रा में आगे से लेकर पीछे तक की क्या रचना रहेगी उस पर चर्चा की गई। गत वर्षाे के अनुभव के आधार पर शोभायात्रा मार्ग में किसी प्रकार की खाद्य एवं पेय पदार्थ नहीं देने का सर्व सहमति से निर्णय किया गया तथा श्रीनगर माहेश्वरी सभा के मंत्री महोदय के माध्यम से श्रीनगर माहेश्वरी सभा से निवेदन किया गया कि मार्ग में किसी भी तरह की पेय पदार्थ एवं खाद्य सामग्री देने की किसी को भी स्वीकृति प्रदान नहीं करें। मीटिंग में शोभायात्रा प्रभारी मुकेश चेचानी, लोकेश आगाल, शोभायात्रा समिति सदस्य कैलाश लढ़ा, अश्विनी तोतला, दिनेश हेड़ा, रामनिवास समदानी, कमलेश सोमानी, गोपाल सोमानी, आशीष झंवर, कैलाश बल्दवा, पिंकेश मंडोवरा, अनिल आगीवाल, शुभम कालिया, राजेंद्र कालिया, घीसूलाल जागेटिया, महेश काबरा, रामचंद्र मून्दड़ा, राजेंद्र गंदोड़िया, राजेंद्र तोषनीवाल उपस्थित रहे। अंत मे शोभायात्रा के मुख्य संयोजक सुभाष बाहेती ने मीटिंग में पधारे सभी सदस्यों एवं श्री महेश सेवा समिति भीलवाड़ा का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now