माहेश्वरी समाज ने तीज का सिंजारा उत्सव मनाया
भीलवाड़ा 1 सितंबर माहेश्वरी समाज की विभिन्न 8 क्षेत्रीय सभाओं द्वारा भारतीय संस्कृति को जिंदा रखते हुए बड़ी तीज के अवसर पर माहेश्वरी समाज धूमधाम से सिंजारा उत्सव मनाया गया इस अवसर पर समाज की सभी महिलाएं मेहंदी लगाती हैं एवं साय कालीन सिंजारे का उत्सव मनाती है इस बार 8 क्षेत्रीय माहेश्वरी सभाओं द्वारा तीज का सिंजारा उत्सव आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं भी की गई महावीर समदानी ने बताया कि इस बार तीज का सिंजारा विजय सिंह पथिक नगर, आरके आरसी व्यास कॉलोनी,संजय कॉलोनी, आजाद नगर, बसंत विहार, काशीपुरी, शास्त्री नगर क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा द्वारा विशेष रूप से उत्सव मनाया गया,विजय सिंह पथिक नगर में माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा सिंजारे का आयोजन किया गया,भोपालगंज एवं सुभाष नगर मैं मोहल्ला स्तर पर सिंजारा उत्सव मनाया गया माहेश्वरी समाज में कई वर्षों से भारतीय संस्कृति को जिंदा रखते हुए तीज का सिंजारा धूमधाम से मनाया जाता है जिसके तहत समाज की ओर से दाल बाटी चूरमा विभिन्न मेवाड़ी व्यंजनों के साथ उत्सव को पारंपरिक रूप में मनाया जाता है जिसमें क्षेत्रीय सभाओं के सभी परिवार सम्मिलित हुए इस अवसर पर राधेश्याम चेचानी, कैलाश कोठारी, राधेश्याम सोमानी, ओम गटियाणी, देवेंद्र सोमानी अनिल बांगड़, सत्येंद्र बिरला, सुरेश कचोलिया, अशोक बाहेती ,राम किशन सोनी ,सुशील मरोटीया, राजेंद्र कचोलिया केदार गगरानी ,महावीर समदानी, संजय जागेटीया, मुकेश काबरा, सरिता झवर आदि उपस्थित थे