माहेश्वरी समाजजनो ने किया पथ संचलन का पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत


श्रीनगर माहेश्वरी सभा, नगर माहेश्वरी महिला संगठन एवं नगर माहेश्वरी युवा संगठन का रहा विशेष सहयोग

भीलवाड़ा। श्रीनगर माहेश्वरी सभा नगर माहेश्वरी महिला संगठन एवं नगर माहेश्वरी युवा संगठन के नेतृत्व मे सेकडों माहेश्वरी समाजजनों द्वारा सूचना केंद्र के सामने यूआईटी मार्केट से गुजरने के दौरान आरएसएस के पथ संचलन का पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया। स दोरान समाज के लोगों ने स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा की और देशप्रेम से ओतप्रोत नारों के साथ उनका जोशीला स्वागत किया। पूरे वातावरण में वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारों की गूंज सुनाई दी। मिडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया कि पथ संचलन के दौरान समाज के लोगों ने देश के प्रति अपने सम्मान और कर्तव्य को व्यक्त करने के लिए उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे कार्यक्रम में एकजुटता और सहयोग का वातावरण बना रहा, जिससे समाज के बीच में भाईचारे और देशप्रेम की भावना और मजबूत हुई। पुष्प वर्षा के दौरान राधेश्याम चेचानी, कैलाश कोठारी सत्येंद्र बिरला, सीमा कोगटा, शिखा भदादा, अशोक बाहेती, रमेश राठी, रामकिशन सोनी, प्रीति लोहिया, केदार गगरानी, संजय जागेटिया, सुरेश कचोलिया, सुमन सोनी, सोनल माहेश्वरी, अंजना मालु, अतुल राठी, अभिजीत सारडा, महावीर समदानी, गोपाल नरानीवाल, प्रमोद डाड, मनोज नवाल, विनय माहेश्वरी, गिरीश बाहेती, शशांक बिड़ला, अर्चित मूंदड़ा, अंकित लखोटिया, कमल सोनी, सचिन काबरा, संजय लाहोटी, राहुल गगड़, राजेन्द्र मालू, अजय मूंदड़ा, विशाल बाहेती, पिंटू मून्दड़ा, विकास तोतला, गौरव बाहेती सहित बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी, महिला सदस्य और युवा साथी मौजूद रहे। सभी ने उत्साहपूर्वक स्वयंसेवकों का स्वागत किया और इस राष्ट्रीय आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। संचालन पुर्व युवा नगर अध्यक्ष हरीश पोरवाल ने किया।
समाज की भागीदारी और योगदान
माहेश्वरी समाज ने इस मौके पर एकता और देश के प्रति अपनी निष्ठा को प्रदर्शित किया। सभी सदस्यों ने यह संदेश दिया कि वे देश की सेवा और सुरक्षा के प्रति जागरूक हैं और इसके लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। इस आयोजन में युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी की भागीदारी उल्लेखनीय रही। जिन्होंने इस अवसर को गर्व और जोश के साथ मनाया।
पुष्प वर्षा और जयकारों का दृश्य
जब स्वयंसेवकों का पथ संचलन सूचना केंद्र के सामने यूआईटी मार्केट के पास पहुंचा, तो वहां मौजूद समाज के सदस्यों ने जोरदार जयकारे लगाए और स्वयंसेवकों के सम्मान में पुष्प वर्षा की। उनके चेहरों पर गर्व और उत्साह साफ दिखाई दे रहा था। समाज के सभी वर्गों के लोग इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बने और उन्होंने गर्व के साथ देशभक्ति के नारों को बुलंद किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now