श्री महेश सेवा समिति के सचिव राजेंद्र कचोलिया ने किया सम्मानित
भीलवाडा। श्री महेश सेवा समिति द्वारा संचालित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल (गर्ल्स), आजाद नगर की कक्षा 7 में पढ़ रही छात्रा अद्विता भावसार ने मात्र 6 साल की उम्र में लिखना शुरु कर दिया। अद्विता ने 11 वर्ष की उम्र में द गेम ऑफ डिसेप्शन, द आर्ट ऑफ आर्गुमेंट, इनफ्लुएंस एंड मैनिपुलेशन और द इवोल्यूशन नाम की किताबें लिखी। अद्विता ने हमें सिखाया की दुनिया में कुछ भी अलग कर दिखाने की कोई उम्र नहीं होती। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अगर आप लेखक होने का मतलब ऊँची पढ़ाई और ढेर सारा अनुभव मानते है तो अब यह धारणा बदलने का वक्त आ गया है किताब लिखने के लिए कल्पना और नजरिया जरूरी है। श्री महेश सेवा समिति के सचिव राजेंद्र कचोलिया ने कहा कि अद्विता बहुत ही प्रतिभाशाली व महत्वकांक्षी है विद्यालय को ऐसी प्रतिभाशाली छात्रा पर गर्व है। इसी बीच पधारे आरोग्य भारती प्रांत सचिव कैलाश चंद्र ने भी अद्विता को प्रोत्साहित किया व उसका आत्मविश्वास बढ़ाया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमति अल्पा सिंह ने बताया कि इतनी छोटी आयु में अद्विता की किताब का छपना बहुत ही सराहनीय कार्य है। उप प्रधानाचार्या श्रीमति रुचि रस्तोगी ने बताया कि अद्विता द्वारा लिखित इस पुस्तिका की कुछ प्रतिलिपि उन्होंने स्कूल को भेंट की हैं, उनका ये कदम विद्यार्थियों में खासा उत्साह बनाए हुए है।