शिव की पौड़ी सर्वेश्वर पर माही गंगा आरती
परतापुर, बांसवाड़ा।अरुण जोशी ब्यूरो चीफ। परसोलिया में प्रभु श्री राम की प्रतिष्ठा के महोत्सव पर भव्य शोभायात्रा गांव के लक्ष्मी नारायण मंदिर से सर्वेश्वर महादेव तक पहुंची। इस दौरान विभिन्न भगवान की झांकियां निकाली गई। महिला एवं पुरुष अलग-अलग परिधानों में भजनों के साथ सर्वेश्वर मंदिर परिसर पहुंचकर एवं मंदिर के घाट शिव की पौड़ी पर माही गंगा की महाआरती की गई एवं 551 दीपदान किए गए। जिसमें जिले के कई गांव के लोगों ने आरती में हिस्सा लिया एवं अंत में प्रसाद वितरण के साथ में फरवरी में आयोजित शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव को भव्य बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम युवाओं द्वारा अपनी भागीदारी सुनिश्चित हुई। इसी ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने में सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया सभी ने प्रसन्नता व्यक्त की कि प्रभु श्री राम के आराध्य देव भगवान शिव के मंदिर की शिखर प्रतिष्ठा फरवरी में होने जा रही है। सर्वेश्वर महादेव विकास समिति के अध्यक्ष दलजी भाई पाटीदार, महिपाल पाटीदार, ललित पाटीदार, गोविन्द पाटीदार, भूपेश पाटीदार, खेमचंद पाटीदार, रूपेंग पाटीदार, कीर्तिश भट्ट, दिनेश भट्ट, मधुकर उपाध्याय, प्रकाश पाटीदार सहित सैकड़ों महिला एवं पुरुष उपस्थित थे। शोभायात्रा से लेकर मां गंगा की आरती तक का समस्त कार्यक्रम को सफल बनाने में गांव के युवाओं विवेक, दिनेश, परमेश, कैलाश, पंकज, अनिल, दीपक, दिलीप, चिराग, कमलेश, हितेश एवं काविश द्वारा सहयोग प्रदान किया गया और महिलाओं में रेखा, शांति, प्रमिला, जया, चेतना, कल्पना, अंजना ने अपना सहयोग दिया। सभी वागड़जनों के शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य की बेहतरीन की कामना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।