महिमा कुमारी ने मेड़ता में किया जनसंपर्क


राजसमंद 23 अप्रैल। लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी मेवाड़ ने कार्यकर्ताओं से कहा कि यह चुनाव राष्ट्र निर्माण का चुनाव है जो पीएम मोदी द्वारा किए गए 10 वर्षों के कार्यों का परिणाम देगा। यह चुनाव ऐतिहासिक होगा जो युवाओं और महिलाओं के लिए सफलताओं के नए अवसर प्रदान करेगा।

महिमा कुमारी ने मेड़ता विधानसभा की ग्राम पंचायत
सातलावास, इन्दावड़, खाखड़की, आकेली ए, कात्यासनी, चुन्दिया, चावण्डिया में जनसंपर्क किया। मेड़ता विधायक लक्ष्मण राम कलरू ने कहा कि 26 तारीख सबसे महत्वपूर्ण दिन है। हमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करवाना है। दोपहर बाद जड़ाऊ, झिंटिया, बड़ायली, मेडास, बीजाथल, रोहिशा, रियाबड़ी, जाटावास, सैंसड़ा, पादुखुर्द, पादुकलां, मेडता सिटी में रोड शो के साथ जनसंपर्क कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर पार्टी के सभी जन प्रतिनिधि, पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आम जन उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now