जनता के प्रेम और आशीर्वाद से मिली सबसे बड़ी जीत – महिमा कुमारी मेवाड़


राजसमंद 14 जून। नव निर्वाचित सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने चुनावी समर में जीत के बाद पहली बार राजसमंद लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा डेगाना का दौरा करते हुए कार्यकर्ताओं और आमजन से मुलाकात की।
राजस्थान में सबसे बड़ी जीत पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मेवाड़ ने कहा कि यह जनता का प्रेम और आशीर्वाद है। जनता के गरिमामय सम्मान और सत्कार से अभिभूत सांसद ने कहा कि हम सब साथ मिलकर विकास के कार्य को आगे बढ़ाएंगे। बाद में भैरुन्दा में वीरवर राव चाँदाजी राठौड़ की 519 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए उनके स्मृति चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
इस अवसर पर बोलते हुए सांसद महिमा कुमारी ने कहा कि हमें अपने पूर्वजों के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। उनके संस्कारों को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ना है, यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।


यह भी पढ़ें :  एबीवीपी कार्यकर्ताओं के द्वारा गंगापुर सिटी कलेक्ट्री के सामने विरोध प्रदर्शन किया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now