सीआईडी टीम के साथ मारपीट करने के मामले में मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार


भुसावर|सीआईडी टीम के साथ मारपीट करने के मामले में मुख्य आरोपी संजय सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक वैर जयनारायण मीना व सीओ भुसावर धर्मेन्द शर्मा के सुपरविजन में टीम का गठन किया गया। जहां टीम द्वारा सीआईडी टीम के साथ दिनांक 04.05.2024 को मारपीट के दर्ज प्रकरण में मुख्य अभियक्त संजयसिह उर्फ संजू पुत्र राजसिह जाति जाट निवासी पथैना को गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी गुप्ता ने बताया कि दिनांक 04.05.2024 को सीआईडी विशा जोन भरतपुर की टीम उक्त संदिग्ध से पुछताछ करने हेतु ग्राम पथैना गई थी। जहां संजय के परिजनों व अन्य व्यक्तियों द्वारा संजय को सीआईडी टीम से छुड़ा लिया था। घटना की गम्भीरता को देखते हुऐ उक्त प्रकरण में मुलजिम संजय का 37 पुलिस एक्ट का गिरफ्तारी वारण्ट न्यायालय से प्राप्त किया गया व मुलजिम संजय को आर्मी कैंप सूरतगढ से प्राप्त कर उक्त घटना के संबंध में दर्ज प्रकरण संख्या 201 / 2024 में गिरफ्तार किया गया है।


यह भी पढ़ें :  जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निर्देश-पुस्तिका का विमोचन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now