गंगाजल लेने सौरोजी जा रहे कांवड़ियों से ट्रैक्टर ट्राली लूटने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार


सूरौठ। गांव बांजना से गंगाजल लेने सौरोजी जा रहे कांवड़ियों से 3 मार्च की रात्रि को भरतपुर गंगापुर स्टेट मेगा हाईवे पर गांव ताहरपुर के पास ट्रैक्टर ट्रॉली छीन कर ले जाने के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी लक्ष्मण सिंह गुर्जर को सूरौठ पुलिस ने यहां बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी सुमन कुमार चौधरी ने बताया कि मंगलवार की रात को पुलिस को सूचना मिली कि कांवड़ियों से ट्रैक्टर ट्रॉली लूटने का मुख्य आरोपी मासलपुर थाने के गांव ताली निवासी लक्ष्मण सिंह गुर्जर सूरौठ बस स्टैंड पर खड़ा हुआ है तथा हिंडौन जाने की फिराक में है। सूचना मिलने पर एएसआई रामनिवास, कांस्टेबल अजय देव, पवन कुमार, अमीर सिंह आदि बस स्टैंड पहुंचे तथा आरोपी लक्ष्मण सिंह गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि 3 मार्च की रात्रि को गांव बांजना खुर्द से कांवडिया ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर गंगाजल लेने सौरोजी जा रहे थे। भरतपुर गंगापुर स्टेट मेगा हाईवे पर गांव ताहरपुर के पास एक ब्रेजा कार से ट्रैक्टर ट्रॉली के टच होने पर कार में सवार लक्ष्मण गुर्जर, मलखान सिंह एवं नवल सिंह मीणा कांवड़ियों से जबरन ट्रैक्टर ट्राली छीन ले गए। हालांकि पुलिस ने पीछा कर लुटी गई ट्रैक्टर ट्राली को मदनपुर फाटक के पास से बरामद कर लिया तथा दो आरोपी मलखान सिंह एवं नवल सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया। उस समय मुख्य आरोपी लक्ष्मण सिंह गुर्जर फरार हो गया था। ट्रैक्टर ट्राली लूटने पर कांवड़ियों ने हंगामा करते हुए भरतपुर गंगापुर स्टेट बैंक हाईवे पर जाम लगाने का प्रयास किया था। तीन थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now