अधिवक्ताओं की गरिमा को बढ़ाना है मुख्य उद्देश्य-भुवनेश शर्मा


भुवनेश शर्मा बार कॉन्सिल ऑफ़ राजस्थान के चेयरमेन तथा देवेंद्र सिंह वाईस चेयरमेन निर्वाचित

जोधपुर |(डॉ.मनोज आहूजा ) बार कौन्सिल ऑफ़ राजस्थान के सदस्य तथा राजस्थान हाई कोर्ट बार के पूर्व अध्यक्ष व अतिरिक्त महाधिवक्ता भुवनेश शर्मा को बार कौन्सिल ऑफ़ राजस्थान का चेयरमेन नियुक्त होने के अवसर पर शनिवार को बार कॉन्सिल ऑफ़ राजस्थान जोधपुर के कार्यालय में जयपुर सहित समूचे राजस्थान के अधिवक्ता साथियों ने शर्मा का अभिनन्दन कर उन्हें बधाई व शुभकामनायें दी।इसके साथ ही वाईस चेयरमेन के रूप में निर्वाचित देवेंद्र सिंह मेलाणा का भी अभिनन्दन किया गया।समारोह को सम्बोधित करते हुए नव निर्वाचित चेयरमेन शर्मा ने कहा कि बार कौन्सिल का उद्देश्य अधिवक्ता के हितों का संरक्षण करना है तथा अधिवक्ता पेशे की गरिमा को बढ़ाना है।उन्होंने कहा कि संस्था के जो मुख्य उद्देश्य हैं उन्ही उद्देश्यों पर काम करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।संगठन के कार्यों में पारदर्शिता रखते हुए वो अधिवक्ता हितों के लिए काम करेंगे तथा अधिवक्ता व्यवसाय की गरिमा को बढ़ाना भी उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा।तथा अधिवक्ता कल्याण कोष के माध्यम से सरकार से भी मदद ली जाकर अधिवक्ता हितों के लिए योजनाएँ बनाई जाकर बेहतरीन कार्य किया जाएगा।इस अवसर पर उपस्थित अधिवक्ताओं ने शर्मा को माला व साफा पहनाकर अभिनन्दन किया गया। इस मौक़े पर वाईस चेयरमेन देवेंद्र सिंह ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि अधिवक्ता साथियों की गरिमा को बढ़ाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से सामूहिक प्रयास किये जाएंगे।समारोह में जयपुर हाइकोर्ट के बड़ी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे।जिन्होंने शर्मा को इस नई जिम्मेदारी मिलने की बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now