सायबर फ्रॉड करने वाली अन्तर्राज्यीय गैंग के 6 आरोपियों को पकड़ा
सवाई माधोपुर 18 जनवरी। महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज भरतपुर राहुल प्रकाश आई०पी०एस० व श्रीमती ममता गुप्ता आई०पी०एस० पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के निर्देशन मंे, रामकंुवार कस्वां आऱ०पी०एस० अति० पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के सुपरविजन में चलाए जा रहे एंटी वायरस अभियान तथा पुलिस मुख्यालय द्वारा साईबर ठगी के विरूद्ध चलाये जा रहे ऑपरेशन शील्ड के तहत् राजेन्द्र सिंह रावत पुलिस उप अधीक्षक, पुलिस थाना साईबर क्राईम के नेतृत्व में मुकदमा नं0 7/2024 साइबर क्राईम पर कार्यवाही करते हुए ऑनलाईन ठगी से जुडे मामले में 6 शातिर बदमाषो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार परिवादी सीताराम मीना शाखा प्रबंधक एसबीआई शाखा कलेक्ट्रेट सवाई माधोपुर के द्वारा 17 दिसम्बर 2024 को एक रिपोर्ट दर्ज करवाई कि कृपा फोर व्हीलर प्राईवेट लिमिटेड पार्टनर जयदीप के नाम से अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया, और फर्म की खाते की चैकबुक खत्म होने का बहाना बताकर अर्जेन्ट भुगतान करने और एक करोड़ रुपये की पॉलिसी कराने का लालच देकर व्हाट्सएप पर फर्जी लेटरपैड भेजकर 1 करोड़ 45 लाख 7 हजार रुपये चाँद एन्टरप्राईजेज मुरादाबाद के खाते में भुगतान करवा लिये। इस पर प्रकरण 07/2024 धारा 319(2), 318(4), 336(3), 340(2), 338 बीएनएस 2023 व 66सी व 66 डी आईटी एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए साईबर थाने से फैयाज खॉन स.उ.नि. के नेतृत्व मंे कानि. दिनेष व नफीस को शामिल कर एक विषेष टीम का गठन कर आरोपियों की तलाष हेतु दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद रवाना किया गया। विषेष टीम द्वारा 7 दिन तक जिला अमरोहा, मुरादाबाद, दिल्ली मे रहकर साईबर सैल की तकनीकी सहायता से मुलजिमांे की तलाष की गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में मो0 सलीम पुत्र मो0 जाहीर उम्र 21 साल निवासी असगरीपुर जोया थाना डिडोली जिला अमरोहा उत्तर प्रदेष (खाता धारक), राजेष कुमार सेनी उर्फ सोनू पुत्र तेजराम सिहं सेनी उम्र 39 वर्ष निवासी शाहपुर पुलिस थाना डिटोली जिला अमरोहा उत्तर प्रदेष (खाता उपलब्ध करवाने वाला) विक्की कुमार पुत्र रमेष सिंह जाटव उम्र 27 वर्ष निवासी सलेमपुर थाना अमरोहा जिला अमरोहा (बैक से पैसे निकालने मे सहायक व खाता खुलवाने वाला), प्रदीप कुमार पुत्र स्व. करतार सिहं जाट उम्र 45 वर्ष निवासी गांव सुलतानपुर फलैदा पोस्ट फतेहपुर विष्नोई थाना पाकबड़ा जिला मुरादाबाद हाल निवासी मकान नं. 278 आवास विकास कालोनी फेज-2 बुद्ध विहार थाना मझोला जिला मुरादाबाद (किराये पर गरीब लोगांे के खाते लेकर सरगना को उपलब्ध करवाने वाला), शुभम नारायण त्यागी उर्फ प्रिंस पुत्र मुकेष कुमार त्यागी उम्र 31 वर्ष निवासी गांव बरनावा बागपथ पुलिस थाना बिनोली जिला बागपथ हाल निवासी शाक्ति खंड-3, प्लाट न 8 एसएफ-2 इन्दरापुरम पुलिस थाना इंदरापुरम जिला गाजियाबाद (मास्टर मांइड जो कि अपने सरगना को कहे अनुसार करंट अकाउण्ट उपलब्ध करवाता था), आनन्द उर्फ अभिषेक पुत्र भीष्म सिंह गुर्जर उम्र 30 वर्ष निवासी गांव बीटा पोस्ट व थाना इंचोली जिला मेरठ उत्तर प्रदेष हाल निवासी शाक्ति खंड-3, 373 एफ-1 पुलिस थाना वसुंदरा इंदरापुरम जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेष (आरोपी 10 प्रतिषत कमीषन पर खाता उपलब्ध करवाता था, मोबाईल नम्बर व बैक खाते लेकर गैग के सरगना को देता था) को गिरफ्तार किया गया है।
प्रारंभिक पूछताछ मे सामने आया कि आरोपी संगठित रूप से एक चैन बनाकर बैक खाते किराये पर लेकर 10 प्रतिषत कमीषन के हिसाब से सरगना को उपलब्ध करवाते थे। मास्टर मांइड अपने साथियों के साथ लोगों के साथ फ्रोड कर निकाली गई राषि उन खातो में भेज देते थे। उसी राषि को एटीएम व अन्य जरिये से नकदी निकालकर 6 बदमाष अपना कमीषन रखकर शेष राषि को अपने मास्टर माइण्ड को ट्रांसफर कर देते थे। पुलिस बदमाषों से पूछताछ कर रही है।
ये गैंग अज्ञात लोगों को फोन कर विष्वास मे लेती थी व एक चैन बनाकर पहले बैक मे चालू खाता खुलवाती है, व बैक खातो मे ठगी के पैसे का ट्रांजेक्षन करती है। गैंग के द्वारा अपने हिस्से की रकम लेकर बाकि के पैसे अपने सरगना तक पंहुचाते थे। पुलिस पूछताछ कर गैंग के सरगनाओं तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
पुलिस ने पकडे गये गिरोह से 11 मोबाईल व 2 लाख 40 हजार बरामद किये वहीं 4 लाख 97 हजार रूपये बैंक मे होल्ड तथा करीब 3 लाख रूपये साईबर ठगो द्वारा बैंक मे जमा करवाये गये हैं। जिनकी बरामदगी के प्रयास जारी है।
उक्त संगठित गैगं के सदस्यों द्वारा पूर्व में भी भोपाल मध्यप्रदेष में इसी तरह से फोर व्हीलर कम्पनी का ऑनर बनकर बैंक ऑफ बड़ौदा मैनेजर से 9 लाख 90 हजार रुपये व आईसीआईसीआई बैंक के मैनेजर से कुल 33 लाख 22 हजार रुपये ठगी करते हुऐ ट्रांसफर करा लिये थे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपियों के मास्टर माइंड द्वारा फोर कंपनी का ऑनर बनकर बैंक मैनेजरों को निषाना बनाकर उनसे फोन पर वार्ता कर करोडों की पॉलिसी कराने का लालच देकर व्हाटसएप पर फर्जी लेटरपेड भेजकर अपने सदस्यों की चैन बनाकर चालू या बचत खातों में बड़ी राषि ट्राफसर कराते हैं।
सायबर फ्रॉड के आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में राजेन्द्र सिंह रावत आरपीएस, फैयाज खॉन सउनि, राजबब्बर ंिसह सउनि, नफीस खॉन कानि0, दिनेष क ुमार कानि0, आबिद खॉन हैड कानि0, हनुमान प्रसाद वर्मा कानि0, चन्द्रभान सिंह कानि0, कमलेष चालक कानि0, कमलेष कानि0, महेन्द्र हैड कानि0 साईबर सैल तकनीकी सहायता, राजकुमार सिंह कानि0 साईबर सैल तकनीकी सहायता शामिल रहे।