प्रयागराज। चेकिंग के दौरान पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने एक वाहन के अंदर से साढ़े पांच लाख रुपए बरामद किए हैं फिलहाल अफसर जांच में जुटे हुए हैं। बता दें कि लोक सभा चुनाव के मद्देनजर गन्ने टोल प्लाजा के पास एफएसटी एवम पुलिस टीम बारा द्वारा सघन चेकिंग में भारी रकम बरामद की गई।मजिस्ट्रेट एफएसटी प्रथम विनोद कुमार द्विवेदी,मजिस्ट्रेट राजकुमार पटेल एफएसटी तृतीय टीम एवम बारा प्रभारी विनोद कुमार व उनकी टीम द्वारा गन्ने टोल प्लाजा के पास वाहन स्वामी शुभम शुक्ला पुत्र सत्य प्रकाश शुक्ला निवासी अयोध्यानगर भोपाल के वाहन चेकिंग के दौरान 550000 रूपए बरामद किए गए।उक्त बरामद कैश को नियमानुसार थाना हाजा मालखाने में जमा कराया गया।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।