सतवास गांव में हुआ मेजर विक्रम सिंह का सम्मान


कामां क्षेत्र के गांव सतवास में श्री गोपाल मंदिर परिसर में ग्रामीणों द्वारा मेजर विक्रम सिंह का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें ग्रामवासियों नें मेजर विक्रम सिंह का साफा व माला पहनाकर तथा तलवार भेंट कर स्वागत सम्मान किया एंव वहीं रूपी भगतजी महंत गौशाला बांदीपुर का सम्मान किया मेजर विक्रम सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि हम हर एक घर में भारत माता की सुरक्षा करने वाला सिपाही पैदा करें देशभक्ति का जज्बा कायम रखें हमारी नई पीढ़ी नशा मुक्त हो राष्ट्र धर्म सर्वोपरि है सबसे पहले देश भक्ति सलामत रहे हमारा वतन सलामत रहे रखवाले वतन फलता फूलता ही रहे यह प्यार चमन हमेशा रहे भारत में अमन चैन रहे इस मौके पर सरदार महेंद्र सिंह गोपाल मास्टर इंदल सिंह अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाअध्यक्ष याकूब खान जसवंत सिंह हुकम सिंह नवल सिंह मास्टर तोताराम युवा मंडल टीम सहित ग्रामीण मौजूद रहे


यह भी पढ़ें :  भीलवाड़ा साइकिल क्लब ने निकाली विशाल साईकिल रैली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now