कुशलगढ| 09/09/2024 सोमवार को न्यू बाल विद्या भवन उच्च प्राथमिक विद्यालय बाय-पास रोड़, कुशलगढ़ में मिट्टी के गणेश जी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन बड़े हर्ष के साथ किया गया। कार्यक्रम प्रभारी राजेंद्र प्रजापत व दिव्या सेन ने बताया की मिट्टी के गणेश जी बनाओ प्रतियोगिता में तीन ग्रुपों में कक्षाओं को बांटा गया जिसमें ग्रुप नंबर 1 कक्षा नर्सरी से H.K.G., ग्रुप नंबर 2 कक्षा पहली से चौथी एवं ग्रुप नंबर 3 कक्षा पांचवी से आठवीं तक का बनाकर मिट्टी के गणेश जी बच्चों द्वारा बनाए गए। प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चों ने आकर्षक मिट्टी के गणेश जी की मूर्ति बनाई व उसपे कलर भी किया। प्रतियोगिता में ग्रुप नंबर 1 में प्रथम जीविका प्रजापत (कक्षा H.K.G.) रही व द्वितीय शिवराज खड़िया (कक्षा नर्सरी) रहा,इसी प्रकार से ग्रुप नंबर 2 में प्रथम परशुराम सुरावत (कक्षा चौथी) एवं द्वितीय एंजेल चौहान (कक्षा तीसरी) रही, ग्रुप नंबर 3 में प्रथम साक्षी गरासिया (कक्षा पांचवी) रही व द्वितीय अनन्या तेली (कक्षा आठवीं)रही। प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय आने वाले बच्चों को विद्यालय द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रधान तेजपाल सिंह जादव ने बताया कि हमें मिट्टी के गणेश जी की मूर्ति की स्थापना करनी चाहिए।मिट्टी के गणेश जी को विसर्जन करने पर भी जलीय जीवों को नुकसान नहीं होता है और नहीं किसी प्रकार का जल प्रदूषण होता है।इस अवसर पर सामूहिक रूप से स्टाफ व बच्चों ने गणेश जी की आरती भी उतारी एवं प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में नरेश चंद्र डामोर,विकास यादव,शीतल यादव, महेश कुमार खड़िया, मनीष घोती, कविता सोनी,सुशीला डामोर,पलक सोनी, सीमा प्रजापत,मोनिका प्रजापत,तनीषा प्रजापत,संगीता सोनी,कमरूनिशा मकरानी आदि विद्यालय स्टाफ ने सहयोग प्रदान किया।कार्यक्रम का संचालन नरसिंह देवदा ने किया।यह जानकारी विद्यालय के सहायक प्रधानाध्यापक धुलसिंह दामा ने दी।