खेलों का स्वर्णिम इतिहास बनाएं


राज्य स्तरीय क्रिकेट का आतिशी आगाज, छात्राओं ने दी आकर्षक प्रस्तुतियां

बांसवाड़ा| राज्य स्तरीय क्रिकेट छात्रा 19 वर्ष की प्रतियोगिता का भव्य उदघाटन शुक्रवार को राजकीय नूतन उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर हुआ। राजस्थान के 41 जिलों से आई टीमों के खिलाड़ियों ने आरम्भ में आकर्षक मार्च पास्ट किया। समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी संजय मारवाड़ी रहे। अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी शफब अंजुम बतूल ने की। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी हरीश कलाल, सीबीईओ रेखा रोत, एडीईओ दलसिंह अमलियार रहे। अतिथियों ने इस मौके पर खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने का आह्वान किया। उन्होंने खेलों का स्वर्णिम इतिहास बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में संयोजक प्रधानाचार्य राजीव जुआ ने अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता परिचय दिया। कार्यक्रम में निदेशालय से प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक विनोद निनामा,उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा बापूलाल माली ने भी विचार व्यक्त किये। समारोह में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।संचालन विनोद पानेरी, ममता वर्मा व हितेश जोशी ने संयुक्त रूप से किया।। आभार उप प्राचार्य अनिता शर्मा ने व्यक्त किया। उद्घाटन मैच रातीतलाई डूंगरपुर व बहरोड़ के बीच नूतन खेल मैदान पर करवाया गया। इसमें पहले बहरोड़ ने पहले खेलते हुए एक विकेट पर 92 रन बनाए। डूंगरपुर ने दो विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाकर मैच जीता। डूंगरपुर 8 विकेट से विजयी रही। दूसरे मैच में राजसमन्द की टीम नहीं आने पर भरतपुर को वाक ओवर दिया गया। लियो मैदान पर खेले गए मैच में जयपुर ग्रामीण ने पहले खेलते हुए 2 विकेट पर 124 रन बनाए। इसके जवाब में जालोर टीम 55 रन पर सिमट गई। इसी तरह एमएसबी मैदान पर पहले मैच में झालावाड़ टीम के नहीं आने पर बाड़मेर को विजेता घोषित किया गया। दूसरे मैच में केकड़ी व धौलपुर के बीच प्रस्तावित मैच में केकड़ी को वाक ओवर दिया गया। हरिदेव जोशी खेल स्टेडियम ठिकरिया में बीकानेर ओर दौसा के बीच मैच खेला गया। इसमे बीकानेर ने 20 रन से जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now