अपने शहर एवं गांव बनाए स्वच्छ एवं हरा भरा: जिला कलक्टर


अपने शहर एवं गांव बनाए स्वच्छ एवं हरा भरा: जिला कलक्टर

सवाई माधोपुर, 19 जुलाई। नगर परिषद् क्षेत्र सवाई माधोपुर को स्वच्छ एवं हरा भरा बनाने के लक्ष्य के अन्तर्गत बुधवार को जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला के नेतृत्व में फूल उत्कृष्टता केन्द्र के बाहर पौधारोपण किया गया।
पौधारोपण के पश्चात जिला कलक्टर ने कहा कि सवाई माधोपुर जिला रणथम्भौर टाईगर रिजर्व के कारण विश्वपटल पर अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। देशी-विदेशी पर्यटकों का यहां पर वर्ष पर्यन्त आवागमन होने के कारण शहर को स्वच्छ व हरा भरा बनाना हमारा नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान जिले में अधिक से अधिक पौधे लगाकर अपने शहर एवं गांव को हरा भरा बनाने का सभी नागरिक लक्ष्य रखें। इसके साथ ही उन्होंने आयुक्त नगर परिषद् आयुक्त होती लाल मीना को शहर की साफ-सफाई व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ नगरीय क्षेत्र को मानसून के दौरान हरा भरा बनाने के निर्देश प्रदान किए है।
नगर परिषद् सभापति राजबाई बैरवा ने बताया कि मानसून के दौरान रणथम्भौर रोड़ से सर्किट हाउस तक सड़क के दोनों किनारे करीब 1 हजार छायादार, फलदार एवं सजावटी पौधे लगाकर शहर को सुन्दर एवं हरा भरा बनाने का लक्ष्य नगर परिषद् सवाई माधोपुर का है।
इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस सहायक कलक्टर यशार्थ शेखर, फूल उत्कृष्टता केन्द्र के उप निदेशक लखपत मीना, उप सभापति अली मोहम्मद, स्वास्थ्य निरीक्षण गजेन्द्र सिंह, पार्षद राजेश पहाड़िया, नीरज मीना, रमेश बैरवा, सलीम खान, राणावत खान, पदम जैन, लक्ष्मी देवी सहित आमजन ने नीम, कदम, अशोक, जामुन, शीशम, गुलाब आदि पौधे लगाए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now