आखिर पंचायत सचिवों पर अधिकारियों की इतनी मेहरबानी क्यों
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ में इस तरह के पंचायत सचिव हैं जिनका काम विकास के बहाने केवल सरकारी खजाने की रकम लूटना है।आखिर योगी सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त कानून नियम आदेश की धज्जियां उड़ाने वाले इन सचिवों पर कार्यवाही कब होगी। कैसे कानून का पालन होगा कैसे भ्रष्टाचार मुक्त सरकार होगी कैसे आम जनता को न्याय मिलेगा कैसे पारदर्शी तरीके से योजनाओं का संचालन होगा यह तमाम सवाल अधिकारियों के कारनामों के चलते खड़े हो रहे हैं। कई गांव के ग्रामीणों ने अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए जानकारी देते हुए बताया कि शंकरगढ़ ब्लाक के अधिकांश ग्राम पंचायतों में इस समय परिवार रजिस्टर की नकल व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना ग्रामीणों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है। सरकार ने ग्रामीणों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए हर ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत भवन का निर्माण करवाया गया। खंड विकास अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी सप्ताह में दो दिन बैठेंगे और ग्रामीणों की सुविधा के लिए उन्हें परिवार रजिस्टर की नकल मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य जरूरत के प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएंगे। सरकार के इस आदेश को ठेंगा दिखाते हुए अधिकांश ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत अधिकारी पहुंचते ही नहीं है। यदि किसी ग्राम पंचायत में पहुंच भी गए तो प्रधान के दरवाजे पर बैठकर या किसी रसूखदार व्यक्ति के यहां चाय नाश्ता करके निकल जाते हैं। इसकी भनक तक ग्रामीणों को नहीं लगती जब ग्रामीण ग्राम पंचायत अधिकारी से संपर्क करते हैं तो जवाब मिलता है कि फलां के यहां फला जगह रजिस्टर रखा है जाकर बनवा लीजिए। जबकि परिवार रजिस्टर को मेंटेन व अपडेट करना सचिव के मुख्य कार्यों में से एक है। परिवार रजिस्टर ग्राम सभा का प्रमुख अभिलेख होता है इसको पूर्ण करने का पूर्ण दायित्व सचिव का होता है इसके लिए इन्हें अपनी ड्यूटी समझना चाहिए जबकि डोर टू डोर सत्यापन कर परिवार रजिस्टर मेंटेन करने का नियम है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ रामविलास राय से जब जानकारी ली गई तो उनका कहना है कि ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत अधिकारियों का न पहुंचना लापरवाही है इसकी जांच कर शिकायत सही मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।