मीठे समोसे में मिले कीड़े मकोड़े से ग्राहकों में मची अफरा तफरी
घूरपुर, प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर घूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नामी गिरामी मकल्लू स्वीट हाउस में मीठे समोसे से कीड़ा मकोड़ा निकलने की वजह से ग्राहकों में अफरा तफरी मच गई।अहम और बड़ा सवाल अगर कीड़े मकोड़े की जगह छिपकली निकलती तो शायद सैंकड़ो ग्राहकों की जान भी जा सकती थी। लोगों ने फूड इंस्पेक्टर से किया बात बताया गया कि अगर ऐसा कोई मामला प्रकाश में आया है तो उसके खिलाफ नोटिस जारी कर जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।इस संबंध में पुलिस उपायुक्त यमुनानगर द्वारा थाना प्रभारी घूरपुर को संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही किए जाने का आदेश जारी किया गया है।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।